नई दिल्ली (पीटीआई)। पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज ने मंगलवार को टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मिताली अब पूरी तरह से वनडे क्रिकेट पर फोकस रहना चाहती हैं और वह 2021 में होने वाले वर्ल्डकप की तैयारी कर रही। 36 साल की मिताली ने 32 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भारत की कप्तानी की है। इस दौरान उन्होंने बतौर कप्तान तीन टी-20 वर्ल्डकप (2012, 2014 और 2016) भी खेले। रिटायरमेंट के वक्त मिताली ने कहा, '2006 से भारत के लिए टी-20 मैच खेलने के बाद अब मैं संन्यास ले रही हूं। मेरा पूरा ध्यान 2021 वनडे वर्ल्डकप पर है।'

मिताली राज ने टी-20 क्रिकेट से लिया संन्यास,कोहली 11 साल के थे तब से खेल रहीं मैच

टी- 20 में दो हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज

मिताली राज के नाम टी-20 इंटरनेशनल में एक अनोखा रिकाॅर्ड दर्ज है। वह पहली भारतीय क्रिकेटर (पुरुष और महिला) हैं जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में दो हजार का आंकड़ा छुआ था। मिताली ने यह कारनामा पिछले साल टी-20 एशिया कप में किया था। मिताली के नाम अब 89 टी-20 मैचों में 2364 रन दर्ज हैं, जिसमें 17 अर्धशतक शामिल हैं। मिताली का टी-20 औसत 37.52 का है, जबकि हाईएस्ट इंडिविुजअल स्कोर नाबाद 97 रन है।

इन्हें कहा जाता है लेडी सचिन तेंदुलकर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व् कप्तान मिताली राज न जाने कितनी लड़कियों की इंस्पीरेशन हैं। मिताली ने 17 साल की उम्र में अपना पहला अंतर्रराष्ट्रीय मैच खेला था। 20 साल लंबे करियर में मिताली ने ढेरों रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उन्हें महिला क्रिकेट का सचिन तेंदुलकर भी कहा जाता है। जिस तरह सचिन वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पुरुष क्रिकेटर हैं, ठीक उसी तरह मिताली के नाम एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। मिताली ने 203 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 51.29 की औसत से 6720 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 52 अर्धशतक भी निकले। मिताली राज दुनिया की इकलौती महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने 200 या उससे ज्यादा वनडे खेले हैं।

मिताली राज ने टी-20 क्रिकेट से लिया संन्यास,कोहली 11 साल के थे तब से खेल रहीं मैच

कोहली से 9 तो धोनी से 5 साल पहले किया डेब्यू

आपको जानकर हैरानी होगी कि, मिताली ने जब अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला तब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली सिर्फ 11 साल के थे। यही नहीं मिताली ने विराट से नौ साल पहले तो धोनी से पांच साल पहले वनडे डेब्यू किया था। मालूम हो विराट 2008 तो धोनी 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने आए थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk