RANCHI: पूर्व विधायक नियेल तिर्की को बुधवार को जमानत मिल गई। पुलिस ने एक दिसंबर को उन्हें गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वे जेल में थे। पूर्व विधायक सह कांग्रेस नेता नियेल तिर्की के खिलाफ 13 सितंबर 2018 को बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर कृष्ण कुमार ने मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया था।

खरीदा था नामांकन पर्चा

मामले में पूर्व विधायक के पुत्र विशाल तिर्की को भी आरोपी बनाया गया था। एक दिसंबर को सवा एक बजे नियेल तिर्की ने समाहरणालय स्थित नजारत से अपने पुत्र विशाल तिर्की के लिए कोलेबिरा उपचुनाव का नामांकन पर्चा खरीदा था और अपनी स्कॉर्पियो से खूंटीटोली की ओर निकले थे। वहां खड़ी पुलिस ने गाड़ी रोककर पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया था।

सरकारी काम में बाधा का आरोप

घटना वाले दिन अभियंता कृष्ण कुमार ने आरोप लगाया था कि बकाया बिजली बिल रहने के कारण जब उन्होंने पेट्रोल पंप की बिजली कटवाई तो नियेल तिर्की और उनके पुत्र विशाल तिर्की ने उनके साथ मारपीट की तथा सरकारी काम में बाधा भी डाला। पुलिस ने मामले में भादवि की धारा 147, 341, 323, 307, 353, 379, 511 और 506 के तहत मामला दर्ज किया था।