-एमटेक और पीएचडी की जंग में कैंडिडेट्स ढेर

- स्टूडेंट्स की माने तो गेट लेवल का डिजाइन किया गया था पेपर

- एमटेक में 226 और पीएचडी में 43 ने छोड़ा एग्जाम

GORAKHPUR : एमएमएमयूटी ने अपने पहले ही एंट्रेंस टेस्ट में यह दिखा दिया कि वह क्वालिटी से कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करने वाला। शायद यही वजह है कि यूनिवर्सिटी में पहली बार कंडक्ट हो रहे एमटेक और पीएचडी के एंट्रेंस में पार्टिसिपेंट्स के होश फाख्ता हो गए। एमटेक और पीएचडी के लिए हुई इस जंग में कैंडिडेट्स ढेर हो गए। पेपर देखने के साथ ही उनके माथे पर पसीने छूटते नजर आए। कैंडिडेट्स की माने तो एमएमएमयूटी के पहले एंट्रेंस में ही गेट लेवल का पेपर डिजाइन किया गया था, जिससे कि सिर्फ क्रीम स्टूडेंट्स ही एंट्री पा सकें और फ्यूचर में यूनिवर्सिटी का रिजल्ट सेंट परसेंट रहे।

दो सेंटर्स पर ऑर्गेनाइज हुआ एग्जाम

एमएमएमयूटी के एमटेक और पीएचडी में एडमिशन के लिए संडे को एंट्रेंस ऑर्गेनाइज किया गया। दो मीटिंग में ऑर्गेनाइज इस एंट्रेंस में फ‌र्स्ट मीटिंग में एमटेक और सेकेंड मीटिंग में पीएचडी का एंट्रेंस कंडक्ट था। एंट्रेंस एग्जाम कोऑर्डिनेटर डॉ। बीएस राय ने बताया कि यूनिवर्सिटी कैंपस पर रजिस्टर्ड म्भ्0 कैंडिडेट्स में से क्क्म् एंट्रेंस में शामिल नहीं हुए, जबकि सरस्वती विद्या मंदिर सेंटर पर म्00 में से क्0म् ने एग्जाम छोड़ दिया। इस तरह एमटेक में टोटल ख्ख्म् स्टूडेंट्स शामिल नहीं हुए, जबकि सेकेंड मीटिंग में कंडक्अ हुए पीएचडी के एग्जाम में ख्भ्क् में से ब्फ् स्टूडेंट्स ने एंट्रेंस छोड़ दिया।