सुधार के लिए मांगे प्रपोजल

एमएमएमयूटी के वीसी प्रो। ओंकार सिंह स्टूडेंट्स के फ्यूचर को लेकर काफी एक्टिव और सीरियस हैं। इसके लिए कुछ दिन पहले उन्होंने न सिर्फ स्टूडेंट्स से मुलाकात की, बल्कि उनसे यूनिवर्सिटी को और भी बेहतर एजूकेशन माहौल देने के लिए जरूरी चीजों के सजेशन मांगे। एमएमएमयूटी के स्टूडेंट्स की मानें तो वीसी से मुलाकात के दौरान उन्होंने ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट, मेडिकल फैसिलिटी को और भी बेहतर करने की डिमांड की। साथ ही कुछ लैब और लाइब्रेरी की फैसलिटी को और भी बेहतर करने को लेकर उन्होंने अपनी बातें रखीं।

एचओडी को दी हिदायत और मांगे सजेशन

एमएमएमयूटी को बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए प्रो। ओंकार सिंह ने न सिर्फ स्टूडेंट्स से बल्कि यूनिवर्सिटी की फैकेल्टी से भी सजेशन मांगा है। उन्होंने न सिर्फ एकेडमिक माहौल को और भी बेटर बनाने की बात कही है बल्कि स्टूडेंट्स को इससे कैसे फायदा होगा, इसके बारे में भी सोचना है। ट्रेनिंग और प्लेसमेंट को बेहतर करने के लिए लेकर प्रो। सिंह ने आस-पास के एरियाज में जिन कोर्सेज का महत्व है या उससे स्टूडेंट्स को फायदा होगा, सिर्फ वही कोर्सेज स्टार्ट किए जाएंगे साथ ही गैरजरूरी कोर्सेज को बंद भी किया जाएगा।

प्रोफेशनल चैलेंजेस से निपटने के लिए स्ट्रैटजी

प्रो। ओंकार सिंह ने सभी एचओडी को बेहतर माहौल बनाने के लिए स्ट्रैटजी पर वर्क स्टार्ट करने की बात कही है। एचओडी को लिखे लेटर में उन्होंने एजूकेशन, सिलेबस के साथ एजूकेशनल क्वालिटी को सुधारने की सलाह दी है। वहीं प्रोफेशनल एरा में स्टूडेंट्स के सामने आने वाले चैलेंजेस को वह कैसे फेस करेंगे, इसकी स्ट्रैटजी भी टीचर्स को ही तैयार करनी है, जिससे कि स्टूडेंट्स को फ्यूचर में कोई प्रॉब्लम फेस न करनी पड़े।

National News inextlive from India News Desk