- यूपीएसईई में फ‌र्स्ट राउंड काउंसिलिंग के बाद शेड्यूल्ड हैं एमएमएमयूटी की सेकेंड राउंड काउंसिलिंग

- अच्छा कॉलेज न मिलने की कंडीशन में यूनिवर्सिटी में मिल जाएगा एडमिशन का मौका

GORAKHPUR: मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में बीटेक की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स के राहत की खबर है। अगर उनकी यूपीएसईई रैंक अच्छी नहीं बल्कि ठीक-ठाक है, लेकिन अच्छा कॉलेज न मिलने का डर सता रहा है, तो ऐसे कैंडिडेट्स के लिए एमएमएमयूटी ने दरवाजा खोल रखा है। यूपीएसईई की फ‌र्स्ट राउंड काउंसिलिंग में अच्छा कॉलेज न पाने की कंडीशन में वह यूनिवर्सिटी में एडमिशन हासिल कर सकते हैं। इसके लिए उनका रजिस्ट्रेशन कराना मस्ट है, जबकि एलॉटमेंट के बाद फीस जमा करने की उन्हें थोड़ी मोहलत मिल जाएगी। वहीं यूपीएसईई की फ‌र्स्ट राउंड काउंसिलिंग के बाद ही एमएमएमयूटी की सेकेंड राउंड काउंसिलिंग होनी है, ऐसे में अगर उन्हें मनचाहा कॉलेज नहीं अलॉट हो पाता है, तो उन्हें यूनिवर्सिटी में एडमिशन का एक मौका मिल जाएगा।

जेईई मेन से 10 फीसद सीट

एमएमएमयूटी की 10 फीसद सीटों पर एडमिशन जेईई मेन के जरिए लिया जाएगा। इसके लिए एमएमएमयूटी ने एडमिशन काउंसिलिंग हरकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, (एचबीटीयू) कानपुर के साथ ज्वॉइंटली कंडक्ट कराने का फैसला किया है। 10 फीसद सीटों पर एडमिशन सिर्फ उन्हीं कैंडिडेट्स का होगा जिसके बाद यूपी का डोमेसाइल होगा। जबकि यूपी के अलावा दूसरे रीजन से आने वाले कैंडिडेट्स के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है, वहां से हरी झंडी मिल जाने के बाद बाहर के डोमेसाइल वाले कैंडिडेट्स का एक्स्ट्रा 10 परसेंट सीट पर एडमिशन लिया जाएगा।

काउंसिलिंग शेड्यूल

एमएमएमयूटी - बीटेक और एमटेक

रजिस्ट्रेशन स्टार्ट - 15 जून, 10 बजे से

च्वॉयस फिलिंग - ऑफ्टर रजिस्ट्रेशन

लास्ट डेट रजिस्ट्रेशन - 24 जून 2018, 5 बजे

फ‌र्स्ट राउंड

सीट अलॉटमेंट - 26 जून, सुबह 10 बजे से

ऑनलाइन फीस - 26 जून, 12 बजे से 29 जून 5 बजे तक

डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन - 27 जून, 10 बजे से 30 जून पांच बजे तक

नेक्स्ट राउंड काउंसिलिंग शेड्यूल - 3 जुलाई, शाम पांच बजे

सेकेंड राउंड

सीट अलॉटमेंट - 4 जुलाई, सुबह 10 बजे से

ऑनलाइन फीस - 4 जुलाई, 12 बजे से 7 जुलाई 5 बजे तक

डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन - 5 जुलाई, 12 बजे से 8 जुलाई पांच बजे तक

नेक्स्ट राउंड काउंसिलिंग शेड्यूल - 9 जुलाई शाम पांच बज

यूपीएसईई - बीटेक

फ‌र्स्ट राउंड

रजिस्ट्रेशन स्टार्ट - 25 जून से 29 जून

डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन - 26 से 30 जून

च्वॉयस फिलिंग - 26 जून से एक जुलाई

सीट अलॉटमेंट - 2 जुलाई

सीट कंफर्मेशन - 2 जुलाई से 5 जुलाई

सेकेंड राउंड

रजिस्ट्रेशन स्टार्ट - 6 और 7 जुलाई

डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन - 7 और 8 जुलाई

च्वॉयस फिलिंग - 7 से 9 जुलाई

सीट अलॉटमेंट - 10 जुलाई

सीट कंफर्मेशन - 10 जुलाई से 12 जुलाई

थर्ड राउंड

रजिस्ट्रेशन स्टार्ट - 13 और 14 जुलाई

डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन - 14 और 15 जुलाई

च्वॉयस फिलिंग - 14 से 16 जुलाई

सीट अलॉटमेंट - 17 जुलाई

सीट कंफर्मेशन - 17 जुलाई से 19 जुलाई

फिजिकल रिपोर्टिग - 20 जुलाई से 23 जुलाई