- घर बैठे करें मोबाइल एप से वोटर लिस्ट में कराएं करेक्शन, नहीं काटने पड़ेंगे ऑफिसों के चक्कर

DEHRADUN: वोटर्स को हर प्रॉब्लम का सॉल्यूशन सिर्फ एक मोबाइल एप पर मिलेगा। इसके लिए न ऑफिसेज के चक्कर काटने पड़ेंगे और न ही बीएलओ का वेट करना होगा। भारत निर्वाचन आयोग की वोटर हेल्पलाइन नाम के एप के बारे में फ्राइडे को एडीएम प्रशासन रामजीशरण शर्मा ने कलेक्ट्रेट के कार्मिकों को जानकारी दी।

घर बैठे करें करेक्शन

पिछले एक सितंबर से वोटर सत्यापन अभियान की शुरूआत हुई है। यह सत्यापन आगामी 15 अक्तूबर तक चलेगा। इस दौरान कोई भी वोटर लिस्ट में किसी भी प्रकार का करेक्शन करा सकता है। लेकिन भारत निर्वाचन आयोग ने इस साल पहली बार घर बैठे इस तरह के करेक्शन करने का मौका दिया है। एडीएम प्रशासन रामजी शरण ने बताया कि यह सब वोटर हेल्पलाइन नाम की मोबाइल एप्लीकेशन पर करेक्शन किया जा सकता है।

ऐसे करता है एप काम

-सबसे पहले मोबाइल एप प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

-इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से ओटीपी के माध्यम से इस पर लॉग इन करें।

- एप के होमपेज पर ही वोटर सर्च के विकल्प दिखाई देंगे।

- सबसे नीचे ईवीपी यानी इलेक्टर वेरिफिकेशन प्रोग्राम का विकल्प आएगा।

- ईवीपी पर क्लिक करने के बाद आप नाम, पता, फोटो आदि एडिट कर सकते हैं।

- इसके अलावा अन्य विकल्पों को चुनने के बाद भी आपके पास फॉर्म 8 भरने का मौका आएगा।

- सारी प्रक्त्रियाएं पूरी करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट भी आयोग की ओर से जारी किया जाएगा।