श्रीनगर (आईएएनएस)। कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि, छह दिनों तक निलंबित रहने के बाद मंगलवार को कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई। इंटरनेट सेवा आज चरणबद्ध तरीके से घाटी में सभी मोबाइल फोन पर बहाल की जा रही है। 6 मई को कश्मीर में पोस्टपेड बीएसएनएल कनेक्शन को छोड़कर मोबाइल टेलीफोनी को निलंबित कर दिया गया था जब हिजबुल के मुख्य कमांडर रियाज नाइकू को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मार दिया गया था।

रात 12 बजे से सर्विस शुरु

अधिकारियों ने 6 मई को छोड़कर तीन दिन बाद सेवा प्रदाताओं को प्रदान किए गए सभी कनेक्शनों पर मोबाइल टेलीफोनी को बहाल कर दिया था। मंगलवार को रात 12 बजे के आसपास, कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट बहाल कर दी गई है। इसके अलावा, इंटरनेट सुविधा की बहाली के बाद शॉर्ट सर्विस मैसेजिंग (एसएमएस) ने भी अब काम करना शुरू कर दिया है।

पिछले हफ्ते शहीद हुए थे भारतीय जवान

पिछले रविवार को उत्तरी कश्मीर में ऑपरेशन में, 21 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नायक राजेश कुमार, लांस नायक दिनेश सिंह और जम्मू कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर नाजेर सहित पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। 21 आरआर टीम हंदवाड़ा में एक आतंकी मिशन के खात्मे के लिए पहुंची थी। दरअसल आतंकियों ने यहां एक नागरिक के घर में लोगों को बंधक बना लिया था, इन्हें छुड़ाने के लिए सुरक्षाकर्मी आए थे। इस एनकाउंटर में पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए मगर घर में फंसे नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

National News inextlive from India News Desk