जीएम एनसीआर ने लांच किया यूटीएस ऑन मोबाइल एप्लीकेशन

इलाहाबाद मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों मिलेगी इसकी सुविधा

ALLAHABAD: रेलवे पैसेंजर्स के लिए गुड न्यूज है। अब पैसेंजर्स को जनरल टिकट के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना होगा। मोबाइल पर जनरल टिकट आसानी से बन सकेगा। इसके लिए लोगों को मोबाइल से रेलवे का यूटीएस ऑन मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। गुरुवार को जीएम एनसीआर एमसी चौहान ने क्रिस द्वारा तैयार एप्लीकेशन को लांच किया। लांचिंग के साथ ही इलाहाबाद मंडल के सभी रेलवे स्टेशन ऐप से जुड़ गए हैं। पैसेंजर अब आराम से अपने मोबाइल के जरिये जनरल टिकट बुक करा सकते हैं।

ऐसे बना सकते हैं टिकट

- यूटीएस ऑन मोबाइल गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें

- मोबाइल पर निकटतम स्टेशन, ट्रेन प्रकार, श्रेणी, टिकट प्रकार, यात्रियों की संख्या एवं अक्सर चलने वाले यात्रा मार्ग की जानकारी के साथ रजिस्टर करें

- रजिस्ट्रेशन के बाद आर वैलेट जीरो बैंलेंस के साथ एक्टिव हो जाएगा

- आर वैलेट को पैसेंजर यूटीएस काउंटर, वेब पोर्टल, डेबिट-क्रेडिट कार्ड के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं

- प्रत्येक रिचार्ज पर 5 परसेंट का बोनस आर-वैलेट में जमा होगा

- ऐप के जरिये पेपरलेस यात्रा टिकट, सीजन टिकट और प्लेटफार्म टिकट भी बुक कर सकते हैं

- पेपरलेस यात्रा टिकट स्टेशन के 05 किमी की परिधि एवं प्लेटफार्म टिकट 02 किमी की परिधि में बनाए जा सकते हैं

- पेपरलेस टिकट रेलवे ट्रैक के 10-15 मीटर के अंदर नहीं बनाए जा सकते

- अग्रिम टिकट एवं रियायती टिकट बुक नहीं कर सकते

- पेपरलेस मोबाइल टिकट को कैंसिल नहीं किया जा सकता

- ऐप ऑफलाइन मोड में भी काम करता है। एक बार बुक टिकट यात्री बिना इंटरनेट के देख सकता है।

क्या है टिकट बनाने की प्रक्रिया

मोबाइल के जरिए पेपरलेस टिकट बुक करने के लिए पैसेंजर्स को सबसे पहले अपने मोबाइल पर बुक टिकट पर जाना होगा। फिर नॉर्मल बुकिंग विकल्प में जाना होगा। इसके बाद पैसेंजर को बुक एंड ट्रैवेल का चयन कर प्रस्थान एवं गंतव्य स्टेशन का चयन करना होगा। भुगतान सुनिश्चित होने के बाद पैसेंजर का टिकट बुक हो जाएगा। यदि टिकट आर-वैलेट के जरिये बुक किया जाएगा तो कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा अथवा पेमेंट गेटवे का सर्विस चार्ज लागू होगा।

26

जुलाई को जीएम एनसीआर एमसी चौहान ने जारी किया यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप

00

बैलेंस के साथ रजिस्टर्ड होगा आर वैलेज पहली बार रजिस्टर करने पर, फिर आप चाहे जितना रिचार्ज कर सकते हैं

05

प्रतिशत का बोनस यात्री को मिलेगा हर रिचार्ज पर

05

किमी की परिधि में बना सकते हैं पेपरलेस यात्रा टिकट

02

किमी की परिधि में बना सकते हैं प्लेटफार्म टिकट

10

मीटर रेलवे ट्रैक की परिधि में नहीं बनाया जा सकेगा कोई भी टिकट