- बनारस में मोबाइल कोर्ट का हुआ इनॉगरेशन, पहले दिन जज ने 103 मामलों का किया निस्तारण

- फिलहाल छोटे मोटे आपराधिक मामलों को किया जाएगा सॉल्व

VARANASI:

अब मुकदमे के फैसले ऑन द स्पॉट होंगे। न कोई देरी, न कोई भागदौड़। दरअसल, हाईटेक हो रहे युग के साथ चलते हुए हुए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने मंगलवार को मोबाइल कोर्ट सेवा का शुभारंभ कर दिया। प्राधिकरण की ओर से एक मोबाइल वैन बनारस भेजी गई। इसे 'सचल विधिक सेवा केंद्र व लोक अदालत' का नाम दिया गया है।

अनूठी सुनवाई देख लगी भीड़

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (अष्टम) पवन कुमार शुक्ल ने इस मोबाइल वैन का शुभारंभ किया। मोबाइल कोर्ट की उपयोगिता भी साबित हो गई जब दीवानी कचहरी परिसर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय के पास शुभारंभ के तुरंत बाद इस मोबाइल कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई शुरू हो गई। पहले दिन ही इस मोबाइल कोर्ट के माध्यम से क्0फ् मुकदमों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया गया। इस मोबाइल कोर्ट में फिलहाल छोटे मोटे आपराधिक मामलों के साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट, चालान व अन्य मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर सॉल्व किया जाएगा। उक्त मोबाइल कोर्ट जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूमकर लोक अदालत लगाएगी और मौके पर ही मामलों के निस्तारण का प्रयास करेगी। जिन क्षेत्रों में मोबाइल कोर्ट लगेगी उससे पहले ही वादकारियों को सूचना दे दी जाएगी। इस वातानुकूलित वैन का नजारा बिलकुल कोर्ट जैसा है। इसके अंदर जज के साथ ही उनके पूरे स्टाफ की बैठने की व्यवस्था है। वादी व प्रतिवादी पक्ष के बैठने के लिए कुर्सियां भी लगी हैं।