एग्जामिनेशन रिफार्म की कोशिशों में हर कॉलेज टॉप पर आने की कोशिश में है. कोई फ्रिस्किंग और वीडियोग्राफी का तरीका अपना रहा है तो मगध यूनिवर्सिटी के अरविंद महिला कॉलेज इसमें एक स्टेप आगे बढ़ गई हैं. कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने एग्जामिनेशन में अनफेयर मींस को रोकने के लिए कैंपस में मोबाइल को प्रोहिबिटेड कर दिया है. दस अप्रैल से शुरू हो रहे एमयू के वोकेशनल कोर्सेज के एग्जाम के लिए यह फैसला लिया गया है.

स्टूडेंट्स को स्ट्रिक्ट वार्निंग

वैसे तो राजधानी के गल्र्स कॉलेजों में मोबाइल पर बैन नया नहीं है. मैक्सिमम कॉलेजों में मोबाइल ले जाना ही प्रोहिबिटेड है. अरविंद महिला कॉलेज में भी मोबाइल पर बैन ही है लेकिन आम दिनों में स्टूडेंट्स यूज करती देखी जाती हैं. लेकिन एग्जामिनेशन के दौरान मोबाइल पर पूरी तरह बैन लगाया गया है. यह डिसीजन एग्जामिनेशन रिफार्म के सिलसिले में आयोजित एक मीटिंग में लिया गया.

गार्जियन को भी नहीं एंट्री

एग्जामिनेशन के दौरान स्टूडेंट्स के पास एडमिट कार्ड और पेन के अलावा कुछ भी नहीं होना चाहिए. अगर कोई स्टूडेंट बैग आदि लेकर आएंगे तो उसे गेट पर ही छोडऩा होगा. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आशा सिंह ने बताया कि गेट पर एक प्लेस या रूम फिक्स होगा, जहां पर स्टूडेंट्स अपना सामान सबमिट कर सकती हैं. वहीं गार्जियंस को भी एग्जामिनेशन के वक्त गेट के अंदर एंट्री की परमिशन नहीं है. इसके अलावा हर 25 स्टूडेंट्स पर एक इनविजिलेटर रहेंगे.