-इंडस्ट्रियल के साथ रेजीडेंशियल एरिया भी होगा भाऊपुर टाउनशिप में

-जमीन अधिग्रहण पर खर्च होंगे एक हजार करोड़ से ज्यादा

KANPUR@Inext.co.in

KANPUR: यूपीएसआईडी सिटी के भाऊपुर में मॉडल टाउनशिप बसाएगा। इसके मास्टर प्लान की मंजूरी के बाद अब डिटेल प्रोजेक्ट बनाने की तैयारी हो रही है। केवल जमीन अधिग्रहण पर ही एक हजार करोड़ से अधिक खर्च होने का अनुमान है। इसके लिए सेंट्रल गवर्नमेंट से धनराशि मिलने का इंतजार हो रहा है.गौरतलब है कि डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर के किनारे 18 इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप किए जाने की प्लानिंग यूपीएसआईडीसी ने की है। कानपुर के अलावा अलीगढ़, इलाहाबाद में मॉडल टाउनशिप डेवलप करेगा। हालांकि फिलहाल कानपुर के भाऊपुर पर यूपीएसआईडीसी का पूरा ध्यान है। मॉडल टाउनशिप में रेजीडेंशियल एरिया भी होगा, साथ ही स्कूल, कालेज, हॉस्पिटल आदि जैसी सुविधाओं के लिए भी जगह होगी। यूपीएसआइडीसी के एमडी अमित कुमार घोष ने कहा कि इंडस्ट्रीज लगने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, साथ ही टाउनशिप में लोगों को घर भी मिलेंगे।