KANPUR: गंगा के पार और गंगा बैराज-शुक्लागंज रोड के बीच केडीए के ड्रीम प्रोजेक्ट मॉडर्न सिटी में पेंच फंस गया है। पटना स्थित केन्द्रीय जल आयोग ने गंगा में बाढ़ के हालात पर मॉडर्न सिटी के ड्रेनेज सिस्टम पर सवालिया निशान लगा दिया है? इरीगेशन डिपार्टमेंट के जरिए इसकी जानकारी केडीए तक पहुंचने से अफरातफरी मची हुई। मॉडर्न सिटी की डिटेल प्रोजेक्ट तैयारी कर रही कम्पनी से इस समस्या को सुलझाने के लिए मदद मांगी जा रही है। गौरतलब है कि गंगा के पार 1100 हेक्टेयर जमीन में मॉडर्न सिटी डेवलप करने की तैयारी कर रहा है। केडीए ने नीदरलैंड की कम्पनी के जरिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कराई है। इरीगेशन डिपार्टमेंट गंगा के पैरलल बंधा बनाएगा। इस प्रोजेक्ट को लेकर केन्द्रीय जल आयोग गंगा बाढ़ के अफसर मंथन कर रहे हैं। उन्होंने गंगा में बाढ़ के दौरान मॉडर्न सिटी के ड्रेनेज सिस्टम पर सवालिया निशान लगा दिया है?