नई दिल्ली (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति और सदन में आजाद के योगदान को याद करते हुए कहा, 'आप इस सदन से रिटायर हो रहे हैं लेकिन मैं आपको रिटायर नहीं होने दूंगा। मेरे दरवाजे आपके लिए हमेशा खुले रहेंगे। आपके योगदान और सलाह की हमें हमेशा जरूरत पड़ेगी।'

आजाद के साथ अपने संबंधों को किया याद

मोदी ने कहा, 'आजाद के योगदान को देखते हुए उनके स्थान को किसी अन्य से रिप्लेस करना बहुत कठिन काम है। वे अपनी पार्टी, देश और सदन को लेकर हमेशा चिंतित रहते थे।' प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता के साथ अपने संबंधों को याद किया जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

सभापति को उम्मीद जल्द दोबारा चुने जाएंगे आजाद

पीएम मोदी बोले, 'जब गुजराती पर्यटकों पर कश्मीर में आतंकी हमला हुआ, आजाद पहले थे जिन्होंने उन्हें सूचना दी। उस समय वे तकरीबन रो रहे थे।' सदन के सभापति एम वेंकैया नायडू ने भ्ज्ञी कहा कि आजाद सदन से रिटायर हो रहे हैं लेेकिन वे सार्वजनिक सेवा से नहीं। उम्मीद है कि वे जल्दी ही सदन के लिए दोबारा चुन लिए जाएंगे।

पवार बोले देश के सबसे अनुभवी नेताओं में एक

एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि आजाद देश के सबसे अनुभवी नेता रहे हैं और इन्होंने बहुत सारे मंत्रालय देखे हैं। विपक्ष के नेता के रूप में उन्होंने सदन में इस पद के कद को अपने काम से बढ़ाया है। संसदीय कार्य मंत्री रहते हुए उन्होंने अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से भी अच्छे संबंध बनाए।

चार नेता हो रहे फरवरी में राज्यसभा से रिटायर

आजाद 15 फरवरी को रिटायर होने वाले हैं। इसके साथ ही वे सदन में विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा दे देंगे। पीडीपी के दो एमपी नजीर अहमद 10 फरवरी और मीर मोहम्मद फयाज 15 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। बीजेपी के एमपी शमशेर सिंह 10 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk