मोदी की टीम में नंबर एक राजनाथ

मोदी सरकार में राजनाथ सिंह की पोजिशन नंबर 2 की है. वह गृहमंत्री के तौर पर कार्यरत हैं और जब मोदी जापान विजिट पर गए हैं तो सरकार की सारी जिम्मेदारी मोदी के ऊपर है. गृहमंत्री के तौर पर पिछले 100 दिनों में राजनाथ सिंह ने नक्सल प्रभावित इलाकों और नॉर्थईस्टर्न राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है. सख्त प्रशासक की छवि के लिए मशहूर राजनाथ सिंह ने नक्सलियों और सीमापार से आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने पर जोर दिया है.

मोदी की टीम में नंबर दो अरुण जेटली

पेशे से वकील अरुण जेटली को मोदी टीम में दूसरा स्थान मिला है. गौरतलब है कि मोदी और अरुण जेटली का साथ बहुत पुराना है जब अरुण जेटली दिल्ली में स्कूटर चलाते थे तो नरेंद्र मोदी पीछे बैठते थे. पीएम मोदी जेटली पर पूरी तरह से भरोसा करते हैं. इसलिए चुनाव हारने के बावजूद जेटली को वित्तमंत्री और रक्षामंत्री की गद्दी हासिल है. उल्लेखनीय है कि जेटली के 100 दिन के वित्तमंत्रित्व काल में अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर आने लगी है. नई रेटिंग्स में जीडीपी दर 5.7 परसेंट पर पहुंच गई है.

मोदी की टीम में नंबर तीन सुषमा स्वराज

अपने धारदार भाषणों के लिए जानी जाने वाली सुषमा स्वराज ने देश की पहली विदेश मंत्री बनने के साथ स्वयं को वहां भी सिद्ध किया है. गौरतलब है कि इराक से भारतीय नर्सों को वापस लाने और लीबिया से भारतीयों को वापस लाने में सुषमा स्वराज की महती भूमिका रही है.

मोदी की टीम में नंबर चार नितिन गडकरी

महाराष्ट्र से आने वाले बीजेपी नेता नितिन गडकरी हाल ही में आरटीओ को हटाने की बात करके चर्चा में आए थे. इसके साथ ही सड़क निर्माण को ठीक करने को लेकर प्रशंसा बटोरी है.

मोदी की टीम में नंबर पांच पीयूष गोयल

मोदी की टीम में पीयूष गोयल को पांचवा स्थान हासिल है. वह देश में व्याप्त बिजली की समस्या को दूर करने की जिम्मेदारी पीयूष गोयल की है.

मोदी की टीम में नंबर छह स्मृति ईरानी

एचआडी मिनिस्टर के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाल रहीं स्मृति ईरानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के फोर ईयर्स स्लेबस विवाद को आसानी से सुलझा लिया है.

मोदी की टीम में नंबर सात वेंकैया नायडू

अटल विहारी सरकार में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चलवाने वाले वेंकैया नायडू को शहरी विकास मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री का पद मिला है.

मोदी की टीम में नंबर आठ रविशंकर प्रसाद

मोदी सरकार में कानून मंत्री का पद संभाल रहे रविशंकर प्रसाद ने हाल ही में न्यायिक आयोग के गठन किया गया है.

मोदी की टीम में नंबर नौं प्रकाश जावड़ेकर

प्रकाश जावड़ेकर को मोदी सरकार में सूचना प्रसारण और पर्यावरण मंत्री का पद मिला है. इनके पिछले 100 दिनों के कार्यकाल में नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड को गठित किया गया है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk