शांति और अमन का पैगाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी देशवासियों को ईद-उल-अजहा की बधाई दी. बकरीद को इस्लाम में बहुत ही पवित्र त्योहार माना जाता है. इस्लाम में एक साल में दो ईद मनाई जाती है. एक ईद जिसे मीठी ईद कहा जाता है और दूसरी है बकरीद. बकरीद पर अल्लाह को बकरे की कुर्बानी दी जाती है. मोदी ने कहा कि ये ईद पूरी दुनिया के लिए शांति और अमन का पैगाम लेकर आए.

सुरक्षा के कड़े इंजताम
देश भर में ईद-उल-अजहा धूमधाम से मनाई जा रही है. कुर्बानी के इस त्योहार पर ईद की नमाज अता करने के लिए देश भर के मस्जिदों में भारी भीड़ देखी जा रही है. दिल्ली हो या मुंबई, लखनऊ हो या भोपाल हर जगह मस्जिदों में नमाज के लिए भारी भीड़ है और लोग एक दूसरे के गले मिल उन्हें बकरीद की बधाई दे रहे हैं. कुर्बानी के इस त्योहार के मौके पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk