वाशिंगटन (एएनआई)। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चुनावी नारे 'मोदी है मुमकीन है' का सहारा लिया। उन्होंने कहा कि मोदी चाय बेचने वाले के बेटे हैं, जिन्होंने गरीब भारतीयों के विकास को प्राथमिकता दी है। वाशिंगटन में आयोजित एक कार्यक्रम इंडिया आइडियाज समिट' में लोगों को संबोधित करते हुए पोंपियो ने कहा, 'जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कैंपेन में कहा 'मोदी है तो मुमकिन है', यह हर मामले में सही है क्योंकि उन्होंने इसे संभव बनाया है। मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूं कि हमारे दो लोगों के बीच क्या क्या संभव है।' इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में आये लोकसभा चुनावों के परिणाम से वह हैरान नहीं हैं।

अमेरिका पहुंचे अजित डोभाल, यूएस के विदेश मंत्री और बड़े अधिकारियों से करेंगे मुलाकात

अलग तरह के नेता हैं पीएम मोदी

पोंपियो ने कहा, 'कई विश्लेषक चुनावी परिणाम से हैरान थे लेकिन मैंनहीं था। मैंने अपनी टीम के साथ रिजल्ट पर नजर रखा था और हम जानते थे कि पीएम मोदी एक नए तरह के नेता हैं। वह एक चाय बेचने वाले के बेटा हैं, जिसने 13 साल तक एक राज्य का नेतृत्व किया और अब दुनिया की वास्तव में उभरती हुई शक्ति में से एक भारत का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने गरीब भारतीयों के आर्थिक विकास को प्राथमिकता दी है। जो लोग भारत में बिना बल्ब के रहते थे, उनके पास आज बिजली है।' बता दें कि माइक माइक पोंपियो 24 से 30 जून तक भारत, श्रीलंका, जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा करेंगे। भारत में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के दौरान भारत और अमेरिका के कई एजेंडे पर चर्चा करेंगे।

International News inextlive from World News Desk