जापान दे रहा सहयोग
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अरुणेंद्र कुमार ने बताया कि जापान मालगाडि़यों के लिये अलग से पश्चिमी गलियारा और मुंबई तथा अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित तेज रफ्तार वाली ट्रेन में सहयोग कर रहा है. हालांकि जब उनसे यह पूछा गया कि क्या पीएम की 30 अगस्त से शुरू जापान यात्रा के दौरान मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड गलियारे पर कोई समझौते की संभावना है. तो इस पर उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता. फिलहाल JICA और फ्रेंच रेलवे 62,000 करोड़ रुपये की मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की व्यवहार्यता अध्ययन में शामिल है.

जापान यात्रा के एजेंडे में बुलेट शामिल
पीएम नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित जापान यात्रा के एजेंडे में बुलेट ट्रेन परियोजना शामिल है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार ने मोदी से मुलाकात कर परियोजना से जुडे तकनीकी व वित्तीय पहलुओं की विस्तृत जानकारी ली. आपको बता दें कि जापान के साथ परियोजना पर करार बुलेट ट्रेन का रख-रखाव, मरम्मत व कोच उत्पादन इंडिया में होने की शर्त पर होगा.

परियोजना का विस्तार शुरू
रेलवे बोर्ड अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी को सोमवार को मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रस्तुति दी गई है. इसमें मुंबई-अहमदाबाद का एलाइमेंट, डिजाइन, जायका की अंतरिम फीजिबिलटी रिपोर्ट के बारे में बताया गया है. इसके अलावा परियोजना की लागत, कोच उतपादन, मरम्मत आदि विषयों पर चर्चा की गई है. उन्होंने बताया कि जायका की दूसरी फीजिबिलटी रिपोर्ट नवंबर माह में आ जायेगी. इसके अलावा कुद दिनों में फ्रांस भी उक्त रूट की फीजिबिलटी रिपोर्ट रेलवे को सौंप देगा.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk