चेन्नई (एएनआई)। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग 11 अक्टूबर को दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। भारत में उनके आगमन से पहले चेन्नई में लगभग 2000 स्कूली छात्र चिनफिंग के भव्य स्वागत के लिए इकट्ठा हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी छात्र चिनफिंग का मास्क पहनकर चीन के राष्ट्रपति का शहर में स्वागत करेंगे। बैकड्रॉप में चिनफिंग की तस्वीर के साथ, बच्चे चीनी भाषा में उन्हें 'स्वागत' कहने के लिए एक पैटर्न में खड़े हैं। तस्वीर में देख सकते हैं कि सभी छात्रों ने लाल रंग का टीशर्ट पहना है और उनके बगल में अंग्रेजी में 'हर्टी वेलकम' लिखा है।

Modi Xi summit Preparations : शहर में पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को किया गया तैनात

चैन्नाई एयरपोर्ट के चारों ओर लगाए गए भारत और चीन के झंडे

चिनफिंग के आगमन से पहले चेन्नई एयरपोर्ट पर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच 11-12 अक्टूबर को होने वाली बैठक व्यक्तिगत संबंधों पर आधारित है। इस दौरान दोनों नेता आतंकवाद के मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे। हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और चारों ओर भारत और चीन के झंडे लगाए गए हैं। इसके अलावा, केले के पत्ते, फूलों की माला और फलों के साथ हवाई अड्डे को पारंपरिक रूप से सजाया जा रहा है। दूसरा अनौपचारिक शिखर सम्मेलन तमिलनाडु के महाबलीपुरम में आयोजित किया जाएगा। बता दें कि दोनों नेताओं ने पिछले साल 27 और 28 अप्रैल को चीन के वुहान में अपना पहला अनौपचारिक शिखर सम्मेलन किया था।

National News inextlive from India News Desk