नई दिल्ली (पीटीआई)। भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन (आईसीए) ने देश के 30 पूर्व खिलाडिय़ों की मदद के लिए 24 लाख रुपये जुटाए हैं। इस अभियान में आईसीए को पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का साथ मिला। लॉकडाउन के बीच पूर्व क्रिकेटर्स की मदद के लिए पिछले बुधवार को आईसीए की ऑनलाइन मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में जरूरतमंदों क्रिकेटरों की मदद के लिए फंड जुटाने का फैसला लिया गया था। आईसीए के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ​​ने कहा, "हर खिलाड़ी ने अपनी क्षमता के अनुसार योगदान दिया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने शुक्रवार शाम को अपील की और अब तक 24 लाख रुपये जुटाए। इसमें 10 लाख रुपये आईसीए का योगदान है।

अजहर ने दिया एक लाख रुपये का योगदान

पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन ने इसमें एक लाख रुपये का योगदान दिया। वहीं तेज गेंदबाज रहे राजिंदर सिंह घई ने भी एक लाख का वादा किया। जबकि पूर्व खिलाड़ी जैसे अंशुमान गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी भी आर्थिक मदद के लिए आगे आए हैं। मल्होत्रा ​​ने कहा, "इसका मतलब है कि लोग इस पहल से जुड़ रहे हैं। मुझे यकीन है कि आने वाले दिनों में राशि बढ़ेगी ताकि हम और अधिक खिलाडिय़ों की मदद कर सकें।अब तक हम कह रहे हैं कि हम 25-30 जरूरतमंद खिलाडिय़ों की मदद करने की कोशिश करेंगे, लेकिन अगर राशि बढ़ती है, तो हम कई खिलाडिय़ों की मदद कर सकते हैं। विदेशों में बसे खिलाड़ी बड़े पैमाने पर आगे आए हैं।"

बड़े नाम हैं इससे गायब

16 मई तक चलने वाले इस अभियान को लेकर पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर मल्होत्रा ने कहा कि वह भारतीय क्रिकेट के बड़े चेहरों की इसमें भागीदारी न करना निराश करने वाला है। मल्होत्रा कहते हैं, 'हमारे शीर्ष खिलाड़ी अभी भी इस पहल में शामिल नहीं हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वे भी इस पहल में शामिल होंगे और अपने साथी खिलाडिय़ों की मदद करेंगे जिन्हें सख्त मदद की ज़रूरत है।"

कब बना था आईसीए

बता दें 1750 पूर्व क्रिकेटर्स ICA में रजिस्टर्ड हैं। आईसीए भारत का पहला खिलाड़ी संघ है जो पिछले साल अस्तित्व में आया था। आईसीए के संचालन के लिए फरवरी में बीसीसीआई ने उन्हें 2 करोड़ रुपये दिए थे। फिलहाल, बीसीसीआई केवल 25 से अधिक प्रथम श्रेणी के खेल खेलने वाले क्रिकेटरों को पेंशन प्रदान करता है। आईसीए चाहता है कि जिन क्रिकेटरों ने 10 से अधिक मैच खेले हैं, उन्हें भी पेंशन योजना में शामिल किया जाए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk