टीम इंडिया को खतरा नहीं
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने भी पाकिस्तान के खिलाफ भारत को तीन वर्ल्ड कप मैचों में जीत दिलायी है. मोहम्मद अजहरूद्दीन ने बड़े ही हौसले के साथ मैदान में पाकिस्तान की टीम का सामना किया. ऐसे में अब वे इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हौसलाफजाई करते हुए कहते हैं कि पाक से टीम इंडिया को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि भारत और पाक दोनों ही टीमें चिरप्रतिद्वंद्वी हैं. सबसे खास बात तो यह हमेशा से भारत और पाक का मैच महामुकाबला कहा जाता रहा है. इसीलिए इस बार भी पूरी दुनिया की निगाहें टिकीं होंगी. जिससे यह भी साफ है कि पाक भी बेहतर तैयारी के साथ मैदान में उतरेगा.

बेहतर प्रदर्शन करना होगा
वहीं मोहम्मद अजहरूद्दीन ने यह भी कहा कि यह सच है कि 15 फरवरी को एडीलेड में पाकिस्तान के साथ होने वाला मैच थोड़ा ट्रिपिकल जरूर है. इसके बाद टीम इंडिया की राह थोड़ी कठिन जरूर होगी लेकिन टीम इंडिया को घबराने की बजाय खिताब जीतने के लिए बेहतर प्रदर्शन करना होगा. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर भी जोर दिया. कहा कि टीम अगर पिछली गल्ितयों को नहीं दोहराएगी तो वह एक मजबूत जगह बनाएगी. ऐसे में टीम इंडिया को पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलना होगा और लास्ट के चार मैच जीतना होगा, ताकि विश्व कप की झोली में आ सके.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk