नई दिल्ली (एएनआई)। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट को उसकी गहनता के कारण अपने पसंदीदा फॉर्मेट के रूप में रखा। शमी ने पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान को एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन में शामिल किया जहां दोनों ने कई विषयों पर चर्चा की। जब इरफान ने शमी को एक फॉर्मेट चुनने के लिए कहा, तो तेज गेंदबाज शमी ने टी 20 को इंटरटेनमेंट फॉर्मेट माना, जबकि उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप यानी टेस्ट क्रिकेट को अपना पसंदीदा फॉर्मेट बताया। शमी ने कहा, "मनोरंजन के उद्देश्य से मैं टी 20 इंटरनेशनल को चुनना चाहूंगा लेकिन मैं खेल की गंभीरता के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहूंगा।"

शमी ने बताया कैसे मिली थी हैट्रिक

2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप हैट्रिक लेने की अपनी यादों को याद करते हुए, शमी ने कहा कि वह उस समय केवल विकेटों के बारे में सोच रहे थे। उन्होंने आखिरी ओवर फेंका और केवल चार रन देते हुए हैट्रिक ली। अफगानिस्तान को अंतिम ओवर में 16 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन 213 पर ऑल आउट हो गए और भारत ने 11 रनों की जीत दर्ज की। इस मैच को याद करते हुए शमी ने कहा, 'मैं केवल तीन स्टंप के बारे में सोच रहा था। मैं स्पष्ट था कि मैं 140 किमी प्रति घंटे से ऊपर की गेंदबाजी करूंगा। मेरी योजना लगातार गेंद पर दो विकेट लेने के बाद यॉर्कर करने की थी और माही भाई (एमएस धोनी) ने भी यही सुझाव दिया था। इसी के साथ हैट्रिक मिली।'

ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज

शमी ने आगे कहा, "अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करते समय मेरे दिमाग में एक ही बात है कि आप अपनी योजनाओं को अंजाम दें और अपने कौशल को वापस लाएं। एक गेंदबाज के रूप में बहुत अधिक विकल्प नहीं है, आप गेंदबाजी में बदलाव करते हैं, तो संभावनाएं अधिक होती हैं कि आप रन दे बैठेंगे।' बता दें पूर्व पेसर चेतन शर्मा के बाद 50 ओवर के वर्ल्डकप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय मोहम्मद शमी बन गए। शमी से पहले शर्मा ने 1987 वर्ल्डकप के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk