शमी को मिली क्लीन चिट

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए एक अच्छी खबर आई है। लगातार अपनी पत्ती हसीन जहां के आरोपों का सामना कर रहे शमी के लिए ये राहत भरी खबर है। बीसीसीआई ने उन पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोपों का जांच कराई थी और जांच कमेटी ने ये जानकारी दी है कि उन पर लगे फिक्सिंग के आरोप सही नहीं हैं। बीसीसीआई की तरफ से क्लीन चिट मिलने के बाद अब शमी को बीसीसीआई का केंद्रीय अनुबंध मिला जाएगा। उन्हें बी ग्रेड में रखा गया है और उन्हें इसके लिए तीन करोड़ रुपए मिलेंगे।

शमी को रखा गया 'ग्रेड बी' में

7 करोड़ सालाना सैलरी पाने वाले खिलाड़ी

A+ ग्रेड में टीम इंडिया के पांच खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ये वो खिलाड़ी हैं जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में हिस्सा लेते हैं। A+ ग्रेड में खिलाड़ियों को एक साल के सात करोड़ रुपये मिलेंगे। कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को A+ ग्रेड में शामिल किया गया है।

5 करोड़ सालाना सैलरी पाने वाले खिलाड़ी

A ग्रेड में मौजूदा भारतीय टीम के सात खिलाड़ी शामिल हैं। ये वो खिलाड़ी हैं जिन्हें टेस्ट टीम का स्थायी सदस्य माना जाता है केवल एमएस धौनी ही ऐसे क्रिकेटर होंगे जो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते हुए भी A ग्रेड में शामिल किये गये हैं। A ग्रेड के खिलाड़ोयों को सालाना 5 करोड़ रुपये मिलेंगे। A ग्रेड में आर अश्विन, आर जडेजा, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा के अलावा बस एक एमएस धौनी ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते।

3 करोड़ सालाना सैलरी पाने वाले खिलाड़ी

अक्टूबर 2017 से सितंबर 2018 के B ग्रेड में शामिल किये गये भारतीय टीम के 7 नाम हैं। इन खिलाड़ियों को सालाना तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे। B ग्रेड में उमेश यादव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, लोकेश राहुल, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा के नाम शामिल हैं। अब इस फेरहिस्त में मोहम्मद शमी का नाम भी जुड़ गया।

1 करोड़ सालाना सैलरी पाने वाले खिलाड़ी

C ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को बीसीसीआइ सालाना एक करोड़ रुपये बतौर सेलरी देगी। C ग्रेड में भी मौजूदा टीम के 7 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। मनीष पांडेय, जयंत यादव, करुण नायर, केदार जाधव, सुरेश रैना, पार्थिव पटेल और अक्षर पटेल के नाम शामिल हैं।

अब आईपीएल में भी खेलेंगे

शमी की पत्नी ने जब उनके ऊपर आरोप लगाए थे, तो ऐसे में उनके आईपीएल में खेलने को लेकर संशय हो गया था। शमी को आईपीएल नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा था। दिल्ली की टीम बीसीसीआई के रुख का इंतजार कर रही थी। ऐसे में जब बोर्ड ने शमी को क्लीन चिट दे दी, तो दिल्ली की टीम ने भी शमी का टीम में स्वागत किया है। डेयरडेविल्स के सीईओ हेमंत दुआ ने ट्वीट कर कहा कि, ' यह जानकर खुशी हुई कि शमी निर्दोष साबित हुए। अब वह आईपीएल में खेल सकेंगे।'

शमी के मैच फिक्सिंग की होगी जांच, वो 4 भारतीय क्रिकेटर जिनके करियर में फिक्सिंग बना स्पीड ब्रेकर

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां के बारे में ये 5 बातें नहीं जानते होंगे आप

Cricket News inextlive from Cricket News Desk