कानपुर। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन विकेट लेकर मैच भारत की झोली में डाल दिया। शमी को बेहतरी गेंदबाजी के मैन ऑफ द मैच चुना गया। एंकर साइमन ने शमी को बुलाकर जब यह पुरस्कार दिया तो उनसे अंग्रेजी में बात की। यह तो आपको पता ही है इससे पहले मैच में भी शमी से जब इंग्लिश में पूछा गया तब भारतीय कप्तान विराट कोहली उनके ट्रांसलेटर बने थे क्योंकि शमी को अंग्रेजी में बात करना नहीं आता था। मगर तीसरे वनडे में शमी ने इंग्लिश में जवाब देकर सभी को हैरान कर दिया।

एंकर को बोलनी पड़ गई हिंदी
दरअसल एंकर साइमन ने शमी से उनकी गेंदबाजी के बारे में पूछा। जवाब में शमी ने टूटी-फूटी ही सही मगर थोड़ी बहुत इंग्लिश बोली। हालांकि विराट उनके बगल में सपोर्ट करने के लिए खड़े थे लेकिन शमी ने इस बार हिम्मत नहीं हारी और अपनी पूरी बात इंग्लिश में रखी। शमी को इस तरह अंग्रेजी मे बात करता देख साइमन हिंदी बोल पड़े। उन्होंने शमी से कहा, 'योर इंग्लिश बहुत अच्छा'। इसके बाद शमी और कोहली तेजी से हंसने लगे।

तीन दिन में सीख गए अंग्रेजी
टीम इंडिया की गेंदबाजी के मुख्य हथियार बन चुके मोहम्मद शमी तीन दिन में इंग्लिश सीख गए हैं। इससे पहले मैच में वह हिंदी में बात कर रहे थे तब बगल में खड़े विराट कोहली ने उसका इंग्लिश में ट्रांसलेशन किया था।

सीरीज जीतते ही अनुष्का संग कोहली हो गए गुम, किसी को नहीं पता गए कहां

Cricket News inextlive from Cricket News Desk