यहां हुआ ये मैच

राजधानी दिल्ली में खेले गए एक स्थानीय टूर्नामेंट में इस युवा बल्लेबाज ने ये कमाल दिखाया। दरअसल दिल्ली में मौका था फ्रैंड्स प्रीमियर लीग का। मैच में मोहित ने महज 72 गेंदों में तिहरा शतक जड़ दिया। इस दौरान इन्होंने 14 चौके और 39 छक्के मारते हुए नाबाद 300 रन बना डाले।

2 विकेट के साथ टीम को जिताया

मावी इलेवन टीम की ओर से खेल रहे मोहित ने अपनी टीम को जबरदस्त पारी के साथ 20 ओवरों में 416 रनों का रिकॉर्ड स्कोर दिया।  इन्होंने टीम को ये स्कोर दो विकेट के नुकसान पर दिया। इनके साथ खेल रहे दूसरे बल्लेबाज ने इस जीत में 86 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में फ्रेंड्स इलेवन टीम ने 13 ओवर में सिर्फ 200 रन ही बनाए।

पढ़ें इसे भी : डेब्यू हो तो अजहर जैसा, मारी पहले तीन टेस्ट में लगातार सेंचुरी

सामने वाली टीम बना सकी सिर्फ 200 रन

इससे साफ है कि फ्रेंड्स इलेवन टीम को 216 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इनकी टीम से सबसे ज्यादा रन अंकित कुमार ने बनाए। इन्होंने 75 रनों का स्कोर खड़ा किया। अब बात करते हैं नाबाद 300 रन बनाने वाले बल्लेबाज मोहित की। मोहित दिल्ली विश्वविद्यालय के खालसा कॉलेज में अंतिम वर्ष के छात्र हैं।      

पढ़ें इसे भी : मैदान पर जब आपस में भिड़ेंगे ये भारतीय गेंदबाज

ऐसा कहना है मोहित का

अपनी 300 रन बनाने की उपलब्िध से खुश मोहित का कहना है कि जब मैच के दौरान उन्होंने 250 रन बना लिए तो उस समय उनकी टीम के पास सिर्फ 3 ओवर बाकी रह गए थे। उस समय उनको इस बात का अहसास हुआ कि बाकी बचे ओवरों में वही तीन सेंचुरी को पूरा कर सकते हैं।

पढ़ें इसे भी : इंडियन क्रिकेट के क्षितिज पर उभरा नया सितारा, बांग्लादेश के खिलाफ दिखाया दम

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk