स्न्क्त्रन्ढ्ढयश्वरुन्: जिला प्रशासन व राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र सरायकेला के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चैत्र पर्व राजकीय छऊ महोत्सव सह पर्यटन मेला 2018 को लेकर अनुमंडल कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी सह राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के सचिव संदीप दूबे ने बताया कि तीन दिवसीय राजकीय चैत्रपर्व को छऊ महोत्सव सह पर्यटन मेला का भव्य आयोजन किया गया है। इस दौरान छऊ नृत्य के सभी विधाओं, ग्रामीण छऊ नृत्य दलों की प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक अंतर्राज्यीय कला जत्था, शास्त्रीय नृत्य, सुगम संगीत, वाद्य संगीत व लोक कला कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

11 अप्रैल को आगाज

11 अप्रैल को सांस्कृतिक संध्या (वृंदावनी घट) के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। मुख्य अतिथि की उपस्थिति मे छऊ मंच का पूजन, चैत्रपर्व का उद्घाटन, विभिन्न शैलियों की छऊ नृत्य प्रस्तुति, प्रसिद्ध शेरोन लोवेन नृत्यागना द्वारा ओडिसी नृत्य प्रस्तुति के साथ बॉलीवुड गायिका देवांजलि विश्वास, बॉलीवुड गायक शहजान मुजीव व स्निग्धाजीत भौमिक द्वारा गीतों की प्रस्तुति की जाएगी।

12 को सांस्कृतिक संध्या

वहीं 12 अप्रैल शाम को सांस्कृतिक संध्या (गरियाभार घट) पर सरायकेला व खरसवां छऊ नृत्य प्रस्तुति, प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक मोहित चौहान एंड टीम द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा मिरकॅल ऑन व्हील्स डांस ग्रुप की प्रस्तुति का विशेष आयोजन किया गया है। इसमें दिव्यांग च्च्चों द्वारा व्हील चेयर पर बैठकर कला प्रदर्शनी की जाएगी।

समापन समारोह 14 को

14 अप्रैल समापन समारोह पर जागरण रात्रि ( कालिका घट) के अवसर पर मुख्य अतिथि का आगमन, चयनित छऊ दलों को सम्मानित, महुरी नामक स्मारिका का विमोचन, यात्राघट (मंगलाचरण) का शुभारंभ एवं परंपरा अनुसार रात भर छऊ नृत्य प्रस्तुति सरायकेला के कलाकरों द्वारा की जाएगी।

चांडिल डैम में नौका विहार

संदीप दूबे ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के अलावा 12, 13 व 14 अप्रैल को चांडिल डैम नौका विहार में वाटर स्पो‌र्ट्स का आयोजन होगा। इसमें लोग विभिन्न प्रकार के बोट पर नौका विहार का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू शिरकत करेंगी। वहीं मुख्यमंत्री व कला, संस्कृति, खेलकुद, पर्यटन, युवा कार्य विभाग के मंत्री को भी आमंत्रित किया गया है। चैत्रपर्व को लेकर सरायकेला के तीनों पद्मश्री को भी सम्मानित किया जाएगा। मेला में भीड़ पर नियंत्रण को लेकर इस बार अधिक संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, सुचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के निदेशक तपन पट्टनायक आदि मौजूद थे।

डीसी ने किया स्टेडियम का निरीक्षण

चैत्र पर्व राजकीय छऊ महोत्सव सह पर्यटन मेला को लेकर सोमवार को उपायुक्त छवि रंजन ने समारोह स्थल भागवान बिरसा मुंडा स्टेडियम का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने समारोह स्थल में विधि व्यवस्था, लाई¨टग, मंच, साफ-सफाई, अतिथियों व मीडियाकर्मियों के बैठने के स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पंचायत अधिकारी को फटकार लगाते हुए अतिरिक्त कुड़ेदान की व्यवस्था कर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। मौके पर उप विकास आयुक्त आकांक्षा रंजन, अपर उपायुक्त कुंज बिहारी पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी बालकिशोर महतो, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, अंचलाधिकारी शुभ्रा रानी आदि की मौजूदगी रही।

जोर-शोर से तैयारी

तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। इसके लिए जमशेदपुर के कारीगरों को इस काम में लगाया गया है। इसमें मुख्य अतिथि, अन्य राज्यों से आने वाले अतिथियों, प्रशासनिक अधिकारियों, मीडियाकर्मियों, कलाकारों व ग्रामीणों के लिए अलग-अलग जगह का चयन कर बैठने की व्यवस्था किया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम आयोजित होने वाले मंच को सजाने के दौरान सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विधि-व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो इसको लेकर मंच के सामने करीब 20 फीट जगह खाली रखी जाएगी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस बार अधिक संख्या पुलिस बल तैनात रहेंगे। स्टेडियम में प्रवेश करने वालों की जांच भी की जाएगी।