नई दिल्ली (एएनआई)। भारत के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने रविवार को अपनी बेस्ट आईपीएल टीम चुनी। जिसमें उन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और आरसीबी के कैप्टन विराट कोहली को टीम में शामिल किया। यह दोनों बल्लेबाज मोहित शर्मा की पहली पसंद थे। इसके अलावा तेज गेंदबाज ने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स शामिल थे को भी चुना। वहीं एमएस धोनी को उन्होंने टीम का कप्तान बनाया और विकेटकीपर भी चुना। जबकि ऑलराउंडरों में उन्होंने सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या और बेन स्टोक्स को चुना। दिल्ली कैपिटल के खिलाड़ी ने टीम के साथी अमित मिश्रा को साइड में एकमात्र स्पिनर चुना जबकि उन्होंने भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को पेस अटैक के लिए चुना।

भारत के लिए 2015 में खेले थे मोहित

2015 में भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेलने वाले मोहित ने दिल्ली कैपिटल के आधिकारिक हैंडल पर एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान अपनी टीम का खुलासा किया। बता दें मोहित ने देश के लिए 26 एकदिवसीय मैच खेले और 31 विकेट झटके, जबकि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उन्होंने आठ मैच खेले जिसमें छह विकेट अपने नाम किए। हालांकि वह आईपीएल में नजर आते हैं और दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं।

ये है मोहित की आईपीएल इलेवन

मोहित शर्मा की ऑल-टाइम आईपीएल इलेवन में ये खिलाड़ी शामिल हैं: सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डीविलियर्स, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, बेन स्टोक्स, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।

आईपीएल 13 अनिश्चित काल के लिए स्थगित

कोरोना के चलते आईपीएल 13 अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई अब इसे सितंबर-अक्टूबर में करवाने पर विचार कर रहा। मगर बोर्ड के सामने एक समस्या है कि उसी वक्त कैरेबियाई प्रीमियर लीग यानी सीपीएल भी होनी है। ऐसे में दोनों आपस में क्लैश न हो, इस पर चर्चा होना जरूरी है। सीपीएल के सीईओ पीट रसेल का कहना है कि सितंबर में टी 20 लीग होने वाली है और उम्मीद है कि बीसीसीआई आईपीएल के लिए 'अपनी अलग विंडो' को ढूंढ लेगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk