कानपुर (आईएमडी)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून बारमेड़, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला तथा अमृतसर से होकर गुजर रहा है। अब भी वातावरण की परिस्थितियां मानूसन के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल नहीं है। इस आधार पर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली तथा पंजाब के बचे हिस्सों में अगले पांच दिनों तक मानसून की बरसात नहीं होगी।


पूर्वी तथा उत्तर पूर्वी भारत में भारी बारिश
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि उत्तर पश्चिम राज्यों एक दिन पहले लू चल रही थी। वहीं वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पंजाब, हरियाणा तथा पश्चिम उत्तर प्रदेश सहित अन्य इलाकों में बारिश हुई। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। बंगाल की खाड़ी से चलने वाली नमी वाली हवाओं से पश्चिम बंगाल, बिहार तथा उत्तर पूर्व के राज्यों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार बने हुए हैं।

National News inextlive from India News Desk