कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तर भारत के भीलवाड़ा, बारमेड़, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला तथा अमृतसर तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले छह से सात दिनों तक मानसून की गति में किसी हलचल की उम्मीद नहीं है। मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं। राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ तथा दिल्ली के बचे हुए स्थान में मानसून के अभी पहुंचने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।


यूपी-बिहार में भारी बारिश के नजर आ रहे आसार
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दक्षिण पश्चिम आर्द्र हवाओं के प्रभाव से पश्चिम बंगाल, सिक्किम तथा उत्तर पूर्वी राज्यों में अगले पांच दिनों के दौरान भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा तथा असम सहित हिमालय से लगे इलाकों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। बिहार के उत्तरी इलाके, उत्तर प्रदेश के उत्तरी इलाके तथा उत्तराखंड के इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं।

National News inextlive from India News Desk