कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना तथा आंध्र प्रदेश के बचे हुए इलाकों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा ओड़िशा के कुछ इलाकों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के मध्य बचे हिस्से में मानसून पहुंच चुका है।

अगले 48 घंटों में पूर्वी तथा मध्य भारत में भारी बारिश

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मानसून के आगे बढ़ने के लिए मौसम अनुकूल बना हुआ है। अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण पश्चिम मानसून गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार तथा उत्तर प्रदेश के बच्चे हिस्सों तथा कुछ इलाकों तक पहुंच जाएगा। बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में भी मानसून इस समय में पहुंच जाएगा।

बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर से भारी बारिश

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पछुआ हवाओं के जोर से राजस्थान को छोड़ कर उत्तर पश्चिम राज्यों में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के इलाकों में कहीं-कहीं बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर की वजह से भारी बारिश होने की संभावना बन रही है। इसकी वजह से केरल तथा कर्नाटक में भी भारी बारिश हो सकती है।

National News inextlive from India News Desk