देश में इस बार मानसून की बारिश औसत से कम होने की भविष्यवाणी के बीच अबतक अच्छी बारिश हुई है। जानकारी के मुताबिक अबतक औसत से 13 फीसद अधिक बारिश हुई है। पिछले तीन दिनों में बारिश में आई तेजी से फसलों की बुआई में मदद मिलेगी। वहीं जलाशयों केजल स्तर में भी वढ़ोतरी हो रही है। उधर, मुंबई में भारी बारिश के साथ साथ समुद्र में हाई टाइड आने को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

मानसून ने अब पूरे महाराष्ट्र को कवर कर लिया है और इसका दायरा सूरत, रायपुर और दार्जिलिंग तक पहुंच गया है। देश के मौसम विभाग ने रविवार को अपने ताजा अनुमान में कहा कि अगले कुछ दिनों में मानसून और इलाकों में पहुंच जाएगा।

विभाग ने कहा, 'साउथ वेस्ट मानसून के उत्तरी अरब सागर, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में से बचे क्षेत्रों, बंगाल की खाड़ी के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में और झारखंड तथा बिहार के कुछ हिस्सों में और आगे बढ़ने की स्थितियां अनुकूल दिख रही हैं।' हालांकि अभी उत्तर भारत के कई हिस्से इस रहमत के इंतजार में हैं।

पिछले 24 घंटों में बारिश सामान्य से 76 फीसद अधिक हुई है। मध्य भारत के तिलहन उत्पादक क्षेत्रों में हालात नाटकीय ढंग से बदले हैं, जहां एक जून से 10 जून तक बारिश में 31 फीसद कमी देखी जा रही थी। हालांकि अब वहां बारिश सामान्य स्तर से 12 फीसद ज्यादा हो चुकी है। मौसम विभाग और प्राइवेट फोरकास्टर स्काईमेट को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बारिश जारी रहेगी।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk