तापमान रहेगा कम

गर्मी से झुलस रहे नॉर्थ इंडिया में मानसून अब शायद अपनी दस्तक दे सकता है. इस बार मानसून पहले से ही 15 दिन लेट है लेकिन अब उम्मींद की जा रही है कि 28 जून से नॉर्थ इंडिया में मानसून अपनी दस्तक दे सकता है. वहीं देश की क्लीन सिटी चंडीगढ़ में आज प्री-मानसून की दस्तक हो सकती है. आज भी मौसम सुहावना रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार टयूजडे को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश के आसार बने रहेंगे. मौसम रोज के मुकाबला थोड़ा ठंडा रहेगा जिससे दिन और रात के तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी. चंडीगढ़ में मंडे को दिन का तापमान 34.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम था और न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री दर्ज किया गया.

और लेट होगा मानसून

इससे पहले मौसम विभाग ने अंदेशा जताया था कि 29 जून को नॉर्थ इंडिया में मानसून की दस्तक हो जाएगी, लेकिन पिछले तीन दिन से मानसून फिर से अटक गया है. मौसम विभाग अब कहना है कि मानसून जुलाई के पहले हफ्ते में दस्तक देगा. दिल्ली में मानसून एक जुलाई को आएगा. उसके बाद चंडीगढ़ में आएगा. केरल में भी मानसून के पांच दिन की देरी से पहुंचने के आसार हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में मानसून के आने की टाइमिंग्स भी अलग ही है. ऐसे में आमतौर पर मध्यप्रदेश में मानसून की दस्तक 15 जून से मानी जाती है. लेकिन इस बार शुरू से ही मौसम विशेषज्ञ मानसून के लेट होने और कमजोर रहने के संकेत देते आ रहे हैं. हालांकि अब विशेषज्ञों का दावा है कि शहरवासियों को मानसून के लिए और ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और 28 जून तक ये भोपाल से होते हुए उज्जैन पहुंच जाएगा.

National News inextlive from India News Desk