नई दिल्ली (आईएएनएस)भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस साल सामान्य मानसून की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने अपने बयान में कहा, 'इस साल, हम एक सामान्य मानसून का गवाह बनेंगे, यह कोरोना वायरस प्रकोप के बाद एक महीने से अधिक समय तक देश भर में लॉकडाउन के बीच बहुत महत्वपूर्ण है।' आईएमडी ने कहा कि जून से सितंबर तक मौसमी वर्षा 100 प्रतिशत है। दक्षिण-पश्चिम मानसून का पूर्वानुमान जारी करते हुए एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आईएमडी अधिकारी ने कहा, '96 से 100 फीसदी को सामान्य मानसून माना जाता है। लंबी अवधि के अनुसार औसत 88 सेंटीमीटर मौसमी वर्षा की उम्मीद है।'

मानसून रहेगा सामान्य

आईएमडी ने जोर देकर कहा कि मानसून सामान्य रहेगा। आईएमडी अधिकारी ने आगे कहा, 'अच्छी खबर यह है कि ये अनुमान लगाया जा रहा है कि कमी की बारिश 9 प्रतिशत होगी। यह पूर्वानुमान सांख्यिकीय मॉडल पर आधारित है, यह बताता है कि हमारे पास सामान्य मानसून होगा।' हर साल मौसम विभाग लॉन्ग रेंज फोरकास्ट (एलआरएफ) को दो चरणों में जारी करता है। पहला चरण पूर्वानुमान अप्रैल के महीने में जारी किया जाता है और दूसरा जून में जारी किया जाता है। ये पूर्वानुमान सांख्यिकीय एनसेंबल फोरकास्टिंग सिस्टम (SEFS) और डायनेमिक कपल ओशन-एटमॉस्फेरिक मॉडल का उपयोग करके जारी किए जाते हैं।

National News inextlive from India News Desk