कानपुर। आज पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। इन राज्यों के अधिकांश इलाके आज मूसलाधार बारिश की चपेट में रहेंगे। भारतीय माैसम विभाग के वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान जताया कि केरल, माहे और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी आज कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं आज उत्तर भारत और मध्य भारत के भी कई इलाके भारी बारिश की वजह से भीगेंगे।

माैसम : राजस्थान से महाराष्ट्र तक मूसलाधार बारिश,इन राज्यों को भी नहीं है राहत

राजस्थान और उत्तराखंड में भारी बारिश

पूर्वी एमपी, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम राजस्थान और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश होनी है। तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, गुजरात, कर्नाटक, लक्षद्वीप, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी के आसार हैं। पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी आज राहत नहीं है।  सिक्किम में भी कई इलाके बारिश से सराबोर रहेंगे। अरब सागर के पश्चिम-मध्य में, बंगाल की खाड़ी के उत्तर में, पश्चिम बंगाल और ओडिशा तटों पर हवाएं तेज चलेंगी।

National News inextlive from India News Desk