कानपुर। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमानों के मुताबिक, अगले 48 घंटों में यानी कि 30 जून तक बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने की संभावना है। ऐसे में दक्षिण-पश्चिम मानसून की गति बढ़ जाएगी और यह उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों से होते हुए तेजी से दिल्ली, हरियााणा-पंजाब की ओर बढ़ेगा। मौसम विभाग का कहना है कि 1 जुलाई से ओडिसा, दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में प्री मानसून शुरू हो जायेगा लेकिन 5 जुलाई से उन क्षेत्रों में बारिश का खास असर देखने को मिलेगा। वहीं छत्तीसगढ़, विदर्भ और तेलंगाना के कुछ इलाकों में इस मानसून के कारण 2 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना है।  

उत्तर प्रदेश में चलेगी आंधी  

वहीं अगर आज की बात करें तो भारतीय माैसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ कुछ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसके अलावा झारखंड और बिहार के कुछ स्थानों पर गरज-चमक का अनुमान है। वहीं, कोंकण, गोवा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात और ओडिशा के कुछ इलाके आज भी भारी बारिश के चपेट में रहेंगे।

मानसून की 'जबर'दस्त दस्तक, सड़कें पानी में हुई गुम

पूर्वोत्तर में भारी बारिश का अनुमान

इसके बाद पूर्वोत्तर में असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम में आज भारी बारिश का अनुमान है। अरब सागर और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में 40 से 50 किमी प्रति घंटे से हवाएं चलेंगी। ऐसे में मछुआरों को इन समुद्री इलाकों में प्रवेश न करने की सलाह दी गई है।

National News inextlive from India News Desk