डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। July Monthly Horoscope 2022: मेष (Aries) : (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : मेष राशि जुलाई: यह माह जातक के लिए बहुत अनुकूल रहेगी। जातक का महत्व बढ़ेगा। घर परिवार की समस्यायें भी दूर होगीं। कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेंगे। जातक अपने साहस एवं उद्यम से कोई बड़ा कार्य करने में सफल हो सकता है विरोधी परास्त होगें। जातक यदि किसी प्रतियोगी परीक्षा में होगा तो उसे बड़ी सफलता मिल सकती है। घूमने फिरने या देश-विदेश की यात्रा का अवसर जातक को मिल सकता है। सेना पुलिस अदालती कार्यों से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल है। यदि जातक खेल-कूद से जुड़ा होगा तो कोई बड़ी विजयश्री मिल सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है व्यापार आदि में लाभप्रद स्थितियां बनेगीं। जातक यदि बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायेगा। तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। हनुमान चालीसा का पाठ एवं सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से स्थितियां और अधिक अनुकूल हो सकती है।

वृष (Taurus) : (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : वृष राशि जुलाई: इस माह इस राशि के जातकों के लिए समय बहुत अनुकूल रहेगा। संगीत कला एवं साहित्य से जुड़े लोगों के लिए यह अनुकूल अवसर देने वाला होगा। प्रेमियों के लिए भी अनुकूल समय रहेगा। लम्बे समय से बात-चीत करने की अभिलाषा बढ़ेगी और जातक को अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा। यह माह घूमने-फिरने का अवसर बना सकता है। देश-विदेश की यात्रा का भी अवसर बन सकता है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें और कार्यों को गति प्रदान करते रहें। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाना लाभप्रद हो सकता है। किसी देवी की पूजा करने से स्थितियां अधिक अनुकूल होगीं। कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें।

मिथुन (Gemini) : (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : मिथुन राशि जुलाई: इस माह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। जातक के परिश्रम का प्रतिफल मिलेगा कार्यों की अधिकता तो रहेगी लेकिन अच्छी आय होने से जातक राहत महसूस करेगा। बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य भी पटरी पर आयेंगे। सक्रिय बने रहें। सोच-समझकर कार्य करें। सूर्य बुध की युति के कारण बुद्धादित्य योग बनेगा। जिससे जातक लोगों को अपने तरफ प्रभावित करने में सफल होगा। जातक की लोकप्रियता मिलें वृद्धि होगा। अपनी सूझ-बूझ से बड़ी समस्याओं का निराकरण करने में भी जातक सफल होगा। सोच-समझकर कार्य करें और अपनी गतिशीलता बनायें रखें। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है कार्य-व्यापार की स्थिति अनुकूल रहेगी। जातक यदि राजनीति में होगा तो उसकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी और जातक राजनीति में कोई बड़ा पद पाने में भी सफल हो सकता है। सूर्य को जल देने से स्थितियां अधिक अनुकूल होगीं।

कर्क (Cancer) : (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : कर्क राशि जुलाई: इस माह जातक के कार्यों में थोड़ा उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। कार्यों में थोड़ी कठिनाईयां आ सकती है लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ और अथक परिश्रम से स्थितियों को पटरी पर लाने का प्रयास कर सकता है। अभी क्रियाशील बने रहें और कार्यों को गति प्रदान करते रहें। व्यवधानों के बावजूद भी उत्साह बना रहेगा। जातक अपने बड़े लक्ष्य के लिए निरन्तर आगे बढ़ने का प्रयास करेगा और उसमें उसे बहुत कुछ सफलता भी मिल सकती है। न्यायालय के कार्यों में थोड़ी परेशानी आ सकती है लेकिन जातक अपने भागदौड़ से उन परेशानियों को पटरी पर लाने में अहम भूमिका निभा सकता है। क्रियाशील बने रहें और कार्यों को गति प्रदान करते रहें। व्यवसायिक दृष्टि से भी समय कठिनाईयों के साथ लाभप्रद स्थिति की ओर बढ़ने में जातक सफल होगा। अपनी क्रियाशीलता बनायें रखें। शिव जी की आराधना से बाधायें खत्म होगीं।

सिंह (Leo) : (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : सिंह राशि जुलाई: इस माह इस राशि वाले जातक अपनी सूझ-बूझ एवं तार्किक विश्लेषण से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल होगें। कार्यों को नई दिशा देने में जातक अहम भूमिका निभायेगें। जातक अपनी तर्क एवं बौद्धिक क्षमता से लोगों को प्रभावित करेंगे। किसी बड़े प्रोजेक्ट को अपने पक्ष में करने में भी जातक सफल होगा। विद्यार्थियों के लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा। किसी बड़ी प्रतियोगिता में सफल होने का योग बन सकता है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें। माह अनुकूल है। इसलिए बड़ी से बड़ी चुनौतियों को अनुकूल बनाने में जातक सफल हो सकता है।सुख-सुविधाओं की दृष्टि से भी यह माह अनुकूल है। घर परिवार में खुशी का वातावरण बनेगा। घर में कोई बड़ी एवं महत्वपूर्ण वस्तु जातक लाने में सफल होगा। निरन्तर प्रयास करते रहें। कोई बड़ा कार्य जो कि लम्बे समय से रुका हुआ था इस समय में पूरे होने के प्रबल आसार बन सकते है। गणेश जी की पूजा से स्थितियां अधिक अनुकूल होगीं। व्यवधानों में कमी आयेगीं।

कन्या (Virgo) : (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : कन्‍या राशि जुलाई: यह माह भी जातक के लिए बहुत अनुकूल रहेगा। व्यापार की दृष्टि से यह माह बहुत उत्तम है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाना लाभप्रद रहेगा। जातक अपनी सूझ-बूझ से नये-नये कार्यों को नई दिशा देने में सफल हो सकता है। बाजार की नब्ज को समझते हुए जातक यदि पूंजी निवेश करेगा तो बड़े लाभ का योग बन सकता है। निरन्तर सक्रिय बने रहें और कार्यों को गति प्रदान करते रहें। सुख-सुविधाओं की दृष्टि से माह उत्तम रहेगा। घरेलू समस्याओं से भी जातक को मुक्ति मिल सकती है या धरेलू गतिविधियां बढ़ेगीं। घर परिवार की समस्याओं को निपटाने में जातक अहम भूमिका निभा सकता है। जातक यदि नौकरी में होगा तो साम-दाम के द्वारा बड़े पद पर पहुँचने में सफल हो सकता है। अपनी निरन्तर क्रियाशीलता और बौद्धिक क्षमता से जातक लोगों को प्रभावित कर सकता है जातक यदि सक्रिय बना रहेगा तो कोई बड़ा एवं महत्वपूर्ण कार्य भी पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। सूर्य को जल दे तो बाधायें खत्म होगीं और जातक के व्यक्तित्व को बड़ी पहचान मिलेगी। जिससे जातक की लोकप्रियता बढ़ सकती है।

तुला (Libra) : (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : तुला राशि जुलाई: यह माह भी जातक के लिए अनुकूल रहेगा। माह का मध्य हर दृष्टि से अनुकूल रहेगा। जातक के कार्यों को गति मिलेगी। कोई बड़ी एवं महत्वपूर्ण कार्य-योजना को जातक आगे बढ़ाने में सफल होगा। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह उत्तम है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर लाभप्रद स्थितियां बनेंगी। निरन्तर सक्रिय भूमिका निभाते रहें। माह के मध्य के बाद से थोड़ी कार्यों में शिथिलता आयेगी, लेकिन जातककी कार्यकुशलता एवं सूझ-बूझ से लाभप्रद स्थितियां बनी रहेंगी। जातक इस बीच अनावश्यक तर्क-वितर्क एवं क्रोध से बचें नहीं तो कुछ विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी जातक को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप में तनाव दे सकते है, जिससे जातक बड़ी बड़ी परेशानी में उलझ सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने का योग बन सकता है। निरन्तर सक्रिय बने रहें। ईष्ट मित्रों का भी सहयोग मिलेगा। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी शांत होंगे और जातक के कार्यों को नई दिशा मिल सकती है। गणेश जी की पूजा करने तो स्थितियां अनुकूल बनी रह सकती है।

वृश्चिक (Scorpio) : (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : वृश्चिक राशि जुलाई: यह माह भी जातक के लिए बहुत अनुकूल रहेगा। जातक का महत्व बढ़ेगा जातक यदि राजनीति में होगा तो अपनी सूझ-बूझ एवं राजनीतिक दांव-पेच से आगे बढ़ने में सफल होगा। जातक के घर भाव में राहु भी विराजमान है जो कि घरेलू क्लेश को बड़ा सकता है लेकिन सावधानी से कार्य करें अपनी उद्यमशीलता से जातक हर परिस्थितियों से जातक लड़ने में सफल हो सकता है। साम दाम दण्ड का सहारा लेकर जातक कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करने में सफल हो सकता है। खिलाड़ियों के लिए भी समय अनुकूल है किसी खेल प्रतिस्पर्धा में बड़ी विजय मिल सकती है।सेना पुलिस एवं प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह माह बहुत अनुकूल रहेगा। प्रमोशन या अच्छे स्थान पर हस्तानान्तरण का लाभ मिल सकता है। हनुमान चालीसा का पाठ करने से स्थितियां और अधिक अनुकूल हो सकती है।

धनु (Sagittarius) : (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : धनु राशि जुलाई: इस माह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण कार्ययोजनाओं को नई दिशा देने में जातक सफल होगा। जातक का महत्व बढ़ेगा। अपनी बौद्धिकता से जातक लोगों को प्रभावित करेगा। जातक के साख में वृद्धि होगी और जातक की लोकप्रियता भी बढ़ेगी। निरन्तर क्रियाशील बने रहें। ग्रह गोचर अनुकूल है आर्थिक संपन्नता बढ़ेगी। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है। पढ़ाई-लिखाई में जातक का मन लगेगा। जातक यदि कोई नया कार्य प्रारम्भ करना चाहे तो जातक के लिए यह समय बहुत अनुकूल है। कार्य योजनाओं को नई दिशा देने में जातक सफल होगा। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाना लाभप्रद रहेगा। कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण कार्य-योजनाओं को अपने अनुकूल करने में जातक सफल होगा। जातक यदि राजनीति में होगा तो उसे विशेष सफलता मिल सकती है। किसी बड़ी पार्टी में बड़ा पद मिल सकता है। इसलिए जातक सक्रिय बना रहें समय अनुकूल है परिस्थितियां जातक का साथ दे सकती है। विष्णु जी की पूजा से स्थितियां अधिक अनुकूल होगा।

मकर (Capricorn) : (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : मकर राशि जुलाई: इस माह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी थोड़ा तनाव दे सकते है लेकिन जातक अपनी सक्रियता से हर चुनौतियों का सामना करने में सफल होगा। अनावश्यक भ्रमण से बचें सही जगह एवं सही दिशा में ही निरन्तर भागदौड़ का प्रयास करें। इससे हर कार्यों को पटरी पर लाने में जातक को विशेष सफलता मिल सकती है। कार्यों के प्रति निरन्तर सक्रिय बने रहें। तभी कार्यों को गति मिलेगी। जातक यदि विदेश से जुड़कर आयात-निर्यात जैसे व्यवसाय में संलग्न हो तो उसे बड़े आर्थिक लाभ मिल सकते है। जातक को निरन्तर सक्रिय बने रहना होगा यदि किसी भी जातक का मामला न्यायालय से जुड़ा होगा और लम्बे समय से परेशानी चली आ रही होगी तो उन परेशानियों से जातक को मुक्ति मिलेगी। न्यायालय संबंधित कार्य जातक के पक्ष में हो सकते है यह माह सब मिलाकर अनुकूल है शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से स्थितियां अनुकूल होंगी।

कुंभ (Aquarius) : (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : कुंभ राशि जुलाई: इस माह शनि इस राशि में आगे-पीछे चलता रहेगा। जिसके कारण कार्यों में कभी उन्नतिशील स्थितियाँ बनेगीं तो कभी कार्यों में व्यवधान एवं हानि की स्थिति बन सकती है। इसलिए यह माह में जातक को सावधानीपूर्वक कार्य करना होगा। थोड़ी-सी असावधानी बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। इसलिए सावधान बने रहें तो बड़े लाभ का योग बना रहेगा। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी अपरोक्ष रुप से जातक को तनाव दे सकते है इसलिए सावधानी बनाये रखें और कार्यों को गतिमान करने के लिए विशेष सूझ-बूझ एवं कर्मठता से जातक को कार्य करना होगा। तभी कार्य पटरी पर आयेगें। विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा। कभी पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा तो कभी पढ़ाई से मन दूर होगा। स्वास्थ्य पर भी निगरानी बनायें रखें। हड्डियों एवं मांसपेशियों से जैसी परेशानी का योग बन सकता है। यदि दबाव अधिक महसूस हो तो गरीबों को काली वस्तुओं का दान करने से राहत मिलेगा।

मीन (Pisces) : (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : मीन राशि जुलाई: इस माह इस राशि वालों का समय अनुकूल रहेगा। बौद्धिक क्षेत्र में जातक विशेष उन्नति करेगा। लेखन के क्षेत्र में भी जातक अपनी बड़ी पहचान बना सकता है। बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाना और लोगों को प्रशिक्षित करना इस माह जातक के लिए अनुकूल कार्य बन सकता है। जातक यदि शिक्षा के क्षेत्र में कोई कार्य करना चाहे।अर्थात कोचिंग सेन्टर स्कूल कॉलेज एवं ट्रेनिग सेंटर जैसे कार्यों को यदि जातक करना चाहे तो उसे विशेष सफलता मिल सकती है। दूर-दूर की यात्रायें करना जातक को विशेष ख्याति दे सकती है। देश-विदेश की यात्रा का भी योग है। धर्म-कर्म में भी जातक की रुचि बढ़ेगी। किसी धार्मिक कार्य में भी जातक संलग्न हो सकता है। अपनी क्रियाशीलता और ज्ञान के द्वारा लोगों के बीच महत्वपूर्ण एवं आदर भाव बढ़ाने में जातक सफल हो सकता है। सक्रिय बने रहें और कार्यों को नई दिशा प्रदान करें। घर परिवार में भी खुशी का वातावरण बनेगा और किसी मांगलिक कार्य का योग बन सकता है।

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk