निवेश के लिए ठीक नहीं भारत
इंटरनेशनल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की आर्थिक स्थिति पर इनसाइड इंडिया रिपोर्ट पब्लिश करते हुए कहा है कि भारत निवेश के लिए सही जगह नहीं है। देश की खराब ग्रामीण स्थिति पर प्रश्न उठाते हुए रिपोर्ट कहती है कि भारत की नई सरकार उम्मीद के मुताबिक काम नहीं कर रही है। यह निराशा पैदा कर रही है। इसे देखकर भारत को बीएएए 3 की रेटिंग दी गई है। इसके साथ ही कहा गया है कि भारत निवेश के लिए ठीक जगह नहीं है।

भारतीय व्यवस्था में हैं संभावनाएं

भारतीय अर्थव्यवस्था पर जारी रिपोर्ट में मूडीज ने कहा है कि हालांकि भारत उम्मीद के मुताबिक धीमे आर्थिक सुधार कर रहा है। लेकिन इस अर्थव्यवस्था में अभी भी काफी संभावनाएं हैं। रिपोर्ट में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.5 परसेंट रहने का अनुमान लगाया गया है। इसके साथ ही ग्रुप 20 देशों में भारत सबसे तेज गति से प्रगति करने वाला देश है। इसके साथ ही बताया गया कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की डिमांड कम हो रही है जिसका मतलब है कि रूरल रीजन में सेलरी कम हो रही है। इसके साथ ही फिच नामक रेटिंग एजेंसी ने भी भारत की विकास दर के अनुमान को कम कर दिया है।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk