-99.70 लाख रूपये से मैदान में भरी जाएगी मिट्टी, हॉस्टल की होगी मरम्मत

खिलाडि़यों को मिलेगा अधिक से अधिक प्रैक्टिस का मौका

VARANASI

डॉ। भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल, बड़ा लालपुर में अब मौसम की वजह से हॉकी का खेल प्रभावित नहीं होगा। प्रदेश सरकार ने इस खेल को मुश्किल से निकालने के लिए 99.70 लाख रुपये देने का फैसला किया है। इस धन से ढेरों काम कराए जाएंगे। हॉकी छात्रावास को नया रूप दिया जाएगा। परिसर में मिट्टी भराई होगा।

समिति करेगी निगरानी

डॉ। भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल की हालत फिलहाल बहुत अच्छी नहीं है। मैदान नीचा होने के कारण बरसात के दौरान मैदान में पानी भर जाता है। इससे सभी खेल गतिविधियां ठप हो जाती हैं। एस्ट्रोटर्फ तो जरूर बिछ गया लेकिन उसका मेंटनेंस ठीक से नहीं हो पा रहा है। हॉस्टल की बिल्डिंग कई जगह से टपक रही है। इसमें रहने वाले खिलाडि़यों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी डॉ.श्रीभगवान राय ने बताया कि उनको खेल निदेशक का आदेश मिल गया है। लगभग एक करोड़ की लागत से हॉकी छात्रावास को नया रूप देने के साथ-साथ परिसर में मिट्टी भराई का कार्य कराया जाएगा। काम यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन करेगा। जल्द ही एक निगरानी समिति का गठन किया जाएगा जो कार्यदायी संस्था द्वारा कराये जाने वाले कार्यो पर निगरानी रखेगी। सभी कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा ताकि अगले सत्र में खिलाडि़यों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। सब जूनियर और जूनियर स्तर पर वाराणसी हॉकी छात्रावास की प्रदेश स्तर पर एक अलग छवि है। सभी कार्य हो जाने से वर्षभर खेल हो सकेगा और बरसात के दिनों में प्रशिक्षुओं को छात्रावास में रहने में इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा।