- 40 प्रतिशत तक बढ़े बच्चों के स्कूल बैग के दाम

LUCKNOW: मंडे से कई स्कूलों में नर्सरी से कक्षा आठ तक के नए सेशन की शुरुआत हो रही है। नए सेशन के शुरू होने से पहले बच्चे बहुत खुश हैं। मगर, इन सबने पैरेंट्स की जेब भारी पड़ रही है। बुक्स, कॉपियों और स्टेशनरी के दामों में एक साल में ब्0 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

रिपोर्ट में हुआ खुलासा

द एसोसिएशन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) की हाल ही में जारी की गई रिपोर्ट में कहा है कि दो बच्चों वाले म्भ् फीसदी पैरेंट्स की चार महीने की कमाई सेशन की शुरुआत में एडमिशन, फीस और कॉपी बुक्स खरीदने में खर्च हो रही है। ऐसे में बीते सालों के मुकाबले स्कूल फीस से लेकर कॉपी किताबों के दामों में आई तेजी ने पैरेंट्स की कमर तोड़ कर रख दी है।

हर ओर इजाफा

ख्0क्क्-ख्0क्ख् के मुकाबले ख्0क्ख्-ख्0क्फ् में बच्चों के स्कूल के सामानों के रेट में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। इसका सबसे ज्यादा असर कॉपियों की कीमतों पर पड़ा है। पिछले सेशन में जहां एक प्रैक्टिकल की कॉपी क्भ् रुपए में मिलती थी, वहीं इस साल यह ख्भ् से फ्0 रुपए में मिल रही है। वही रफ रजिस्टर के लिए के दामों में भी बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। इस साल फ्0 रुपए तक वसूले जा रहे हैं।