- पीवीवीएनएल एमडी ने अधिकारियों को दी चेतावनी

- उपभोक्ताओं की समस्या का तत्काल करें निस्तारण

- उपभोक्ताओं को नहीं होनी चाहिए किसी प्रकार की परेशानी

Meerut। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी अभिषेक प्रकाश ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए निर्देश जारी किए हैं कि रोस्टर के अनुसार उपभोक्ताओं को आपूर्ति दें। नहीं तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। लापरवाही किसी प्रकार की बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कार्यो में बरत रहे शिथिलता

एमडी ने समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना, समग्र ग्राम विकास योजना के कार्यो में शिथिलता बरती जा रही है। उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण ठीक से नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियो को उपभोक्ताओं का पूरा ध्यान रखना चाहिए।

निगरानी करें अधिकारी

उन्होंने निर्देश दिए हैं जितनी भी योजना चल रही हैं। उसमें जो भी कार्यदायी संस्था है उसके ऊपर निगरानी नहीं रखी जा रही है। जिसके कारण कार्यो में देरी हो रही है। इसको समय रहते पूरा कराएं और कार्यों पर निगरानी रखें।

शासन के निर्देशानुसार रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति देने के निर्देश जारी किए हैं। जो भी इसमें लापरवाही बरतेगा उसके ऊपर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अभिषेक प्रकाश, एमडी पीवीवीएनएल