-पश्चिमी गेट व पूर्वी गेट टिकट विंडो पर लाइन में बुरा हाल

आगरा। शनिवार को धवल संगमरमरी ताज के दीदार को आए पर्यटकों को मुश्किलें उठानी पड़ीं। पूर्वी व पश्चिमी गेट टिकट विंडो पर लंबी लाइन में लगना पड़ा। कई बार पर्यटकों में झड़पें भी हुई। दिन भर में 30 हजार से अधिक पर्यटकों ने स्मारक का दीदार किया।

ताज पर शनिवार को सुबह से ही पर्यटकों का पहुंचना शुरू हो गया था। दोपहर 12 बजे तक पश्चिमी व पूर्वी गेट टिकट विंडो पर लंबी लाइनें लग गई। उमस के चलते बच्चों व बड़ों का बुरा हाल हो गया। टिकट विंडो पर आधा से एक घंटे बाद उनका नंबर आया। इसके बाद उन्हें टर्न स्टाइल गेट से प्रवेश व सुरक्षा जांच को लाइन में लगना पड़ा। दोपहर तीन बजे के करीब पूर्वी गेट स्थित टिकट विंडो पर लाइन में लगे पर्यटकों में कहासुनी हो गई। पुलिसकर्मियों ने उन्हें शांत कराया। पश्चिमी गेट पर टर्न स्टाइल गेट व टिकट विंडो एक ही स्थान पर होने से पर्यटक गलत लाइन में लग गए, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। ताज से शनिवार को 26430 टिकट पूर्वी व पश्चिमी गेट स्थित टिकट विंडो से जारी किए गए। ऑनलाइन टिकट बिक्री का आंकड़ा उपलब्ध नहीं होने से 30 हजार से अधिक पर्यटकों ने स्मारक का दीदार किया।

ताज पर जारी हुए टिकटों की स्थिति

पर्यटक, टिकट

भारतीय, 24069

विदेशी, 2049

सार्क, 312

कुल, 26430