यूपी बोर्ड में घटे चार लाख से अधिक स्टूडेंट्स

- ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के बाद सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

LUCKNOW :

एक ओर जहां माध्यमिक शिक्षा परिषद अपने स्कूलों का लेवल सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों के बराबर करना चाहता है, तो दूसरी ओर लगातार यूपी बोर्ड से स्टूडेंट्स का मोह भंग होता जा रहा है। इस उदाहरण है इस साल यूपी बोर्ड के नौवीं और ग्याहरवीं में हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का रिकार्ड। जो पिछले साल की तुलना में काफी कम है। पिछले साल की तुलना में इस साल नौवीं और ग्याहरवीं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में कुल 4 लाख 36 हजार 817 स्टूडेंट्स घट गए हैं। यह आंकड़े माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद मिले डाटा के अनुसार हैं। जिसे विभाग अगले वीक तक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर देगा। पिछले साल रजिस्ट्रेशन कराने वाले 9वीं 11वीं के 64,07,494 स्टूडेंट्स थे जो साल 2016 की बोर्ड परीक्षा में शाि1मल होंगे।

फर्जी फॉर्म भरने से रोकने के लिए शुरू की थी ऑनलाइन व्यवस्था

यूपी बोर्ड ने शिक्षा माफियाओं पर नकेल कसने और फर्जी रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर नकेल करने के लिए पिछले साल से क्लास नौवीं और ग्यारहवीं में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था शुरू की थी। इस साल क्लास 9, 11 के साथ-साथ यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट एग्जाम के फॉर्म के भी ऑनलाइन भरवाए गए। बोर्ड एग्जाम-2017 के लिए क्लास 9 व 11 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 25 अगस्त तक भरे जाने थे। उसके बाद परिषद ने रजिस्ट्रेशन के जो आंकड़े जारी किए, उसमें काफी संख्या में स्टूडेंट्स की संख्या घटी।

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सेशन 2015-16 में क्लास 9 व 11 के स्टूडेंट्स का अग्रिम रजिस्ट्रेशन न कराने वाले कॉलेजों का विवरण 30 अक्टूबर तक मांगा है। जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश कुमार त्रिपाठी ने निर्देश जारी कर कहा कि 25 अगस्त तक जिन स्कूलों ने 9वीं 11वीं का अग्रिम रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, ऐसे कॉलेज का नाम, स्टूडेंट्स संख्या और रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की स्थिति आदि का ब्यौरा निर्धारित प्रारूप पर 26 अक्टूबर तक डीआईओएस कार्यालय में जमा कराएं

बॉक्स

साल क्लास 9 क्लास 11 टोटल

2014 35,00,784 29,06,710 64,07,494

2015 33,63,047 26,07,630 59,70,677