कीव/बर्लिन (रायटर)। शहर के मेयर के एक सहयोगी ने सोमवार को कहा कि रूस ने रविवार को यूक्रेनी शहर मारियुपोल में अज़ोवस्टल स्टील प्‍लांट में फिर से गोलाबारी शुरू कर दी, जैसे ही संयंत्र से नागरिकों को निकालने वाली बसें रवाना हुईं। मारियुपोल के लोगों ने यूक्रेन में युद्ध की सबसे भारी लड़ाई देखी है। साथ ही अब काफी हद तक रूसी हाथों में है। अज़ोवस्टल में अनगिनत संख्या में नागरिक और लड़ाके फंसे हुए हैं। यह लोग बंकरों और सुरंगों में छिपे हुए हैं, जिससे वह रूसी बमबारी से बच सकें। मेयर के सहयोगी पेट्रो एंड्रीशचेंको ने बताया कि कल, जैसे ही बस यहां से निकली वैसे ही फिर से बमबारी शुरू हो गई ।

डिफरेंट सोर्सेज से संकलित किए गए हैं आंकड़े

यूएन रिफ्यूजी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने सोमवार को बताया कि 24 फरवरी को युद्ध शुरू होने के बाद से 5.5 मिलियन से अधिक लोग यूक्रेन से निकल चुके हैं। यूएनएचसीआर ने कहा कि आंकड़े डिफरेंट सोर्सेज से संकलित किए गए हैं, मुख्य रूप से आधिकारिक सीमा पार करने वाले अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़े है।

International News inextlive from World News Desk