career@inext.co.in

KANPUR : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।

571 पद, सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन

Post : मैनेजमेंट ट्रेनी, असिस्टेंट इंजीनियर व अन्य

Age : 18-30 साल मैक्सिमम        

Educational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में गे्रजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/बीई/बीटेक/एमबीए की डिग्री होनी चाहिए। क्वॉलिफिकेशन और एप्लिकेशन की कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन चेक करें।

Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।

Application fees : रुपये 1000

Last date to apply : 16-03-2019

For details : http://cewacor.nic.in

35 पद, एनएलसी इंडिया लिमिटेड

Post : डिप्टी मेडिकल ऑफिसर, डिप्टी चीफ इंजीनियर, फार्मासिस्ट व अन्य, Age :  44 साल मैक्सिमम    

Educational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बीई/बीटेक/एमबीबीएस/एमएससी/की डिग्री हो। साथ ही आयुर्वेदिक फार्मेसी में डिप्लोमा होना चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट, प्रैक्टिकल व पर्सनल इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।

Application fees : रुपये 300

Last date to apply : 25-02-2019

For details : www.nlcindia.com

20 पद, एनएआरएफबीआर

Post : टेक्निकल असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट व अन्य

Age :  18-30 साल मैक्सिमम     

Educational qualification : कंडीडेट्स हाईस्कूल/इंटर पास हों। उनके पास बीएससी की डिग्री या मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा हïोना चाहिए। टेक्निकल असिस्टेंट की पोस्ट के लिए इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा हïोना चाहिए।  डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।

Application fees : रुपये 300

Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के बेसिस पर होगा।

Last date to apply : 25-02-2019

For details : www.narfbr.org

16 पद, एनआईएफटी

Post : जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर

Age :  30 साल मैक्सिमम     

Educational qualification : कंडीडेट्स के पास हिंदी  सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री हो। साथ ही डिग्री लेवल पर इंग्लिश सब्जेक्ट का होना कंपल्सरी है। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट के बेसिस पर होगा।

Application fees : रुपये 300

Last date to apply : 7-03-2019

For details : www.nift.ac.in

Business News inextlive from Business News Desk