सीएससी रोजगार 2.70 लाख

ग्रामीण भारत में रोजगार को बढ़ावा देने वाले सीएससी कार्यक्रम के तहत देश भर में सीएससी की संख्या 2.70 लाख तक पहुंच चुकी है। इनमें बड़ी संख्या महिला उद्यमियों की है जो सीएससी का संचालन कर रही हैं। सीएससी के जरिये अब तक तमाम तरह की सरकारी सेवाएं ऑनलाइन प्रदान की जाती हैं। सीएससी के तहत शुरू हुए महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम स्त्री स्वाभिमान के उद्घाटन के अवसर पर एलआइसी की प्रबंध निदेशक उषा सांगवान ने कहा कि सीएससी की इस मुहिम का एलआइसी पूरी तरह समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि बिना महिलाओं के विकास के भारत समेकित विकास का लक्ष्य नहीं प्राप्त कर सकता। इसलिए एलआइसी अब सीएससी के साथ मिलकर काम करेगी। इसी श्रृंखला में उन्होंने सभी सीएसई को बतौर एजेंट की तरह काम करने का प्रस्ताव दिया।

45000 सीएससी महिलाएं संभाल रहीं

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि देश में 45000 से अधिक सीएससी महिलाओं द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सीएससी की महिला उद्यमियों की मदद से स्त्री स्वाभिमान परियोजना न केवल समाज में बड़ा बदलाव ला सकती है बल्कि ग्रामीण भारत में महिलाओं के बीच स्वच्छता और सेनेटरी नेपकिन के इस्तेमाल का महत्व लाया जा सकता है। इस परियोजना के तहत सीएससी पूरे देश में सेनेटरी नेपकिन निर्माण की माइक्रो इकाइयां स्थापित कर सकेंगी। इसके लिए खासतौर पर महिलाओं द्वारा संचालित सीएससी को बढ़ावा दिया जाएगा। शनिवार को हुए इस कार्यक्रम में देश भर से सीएससी का संचालन करने वाली करीब 2000 महिला उद्यमियों ने हिस्सा लिया।

एचडीएफसी बैंक 50 लाख की मदद करेगा

प्रसाद ने सीएससी आंदोलन की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि जम्मू और कश्मीर जैसे हिंसा प्रभावित राज्य में आतंकवादी प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में सीएससी अभियान को सफल होने से नहीं रोक पाए। उन्होंने कॉरपोरेट इंडिया से सीएससी की मदद में आगे आने को कहा ताकि ग्रामीण भारत में बदलाव की रफ्तार को तेज किया जा सकेगा। इस मौके पर उपस्थित एचडीएफसी बैंक की गवर्नमेंट बिजनेस एंड ई-कॉमर्स की प्रमुख स्मिता भगत ने कहा कि स्त्री स्वाभिमान अभियान के लिए एचडीएफसी बैंक 50 लाख रुपये की मदद कर चुका है। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि ग्रामीण भारत में फैले सभी सीएससी को एचडीएफसी बैंक के उत्पाद भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

Business News inextlive from Business News Desk