kanpur@inext.co.in

KANPUR: रेलवे बोर्ड ने मुरादाबाद मंडल के बरेली स्टेशन में प्लेटफार्म 2 पर ट्रैक के निर्माण व लखनऊ में प्लेटफार्म एक के वॉशेबल ऐप्रन होने की वजह से कई ट्रेनों को लगभग एक महीने के लिए कैंसिल कर दिया है. इलाहाबाद डिविजनल के पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि मेंटीनेंस की वजह से ट्रेन नंबर 12419, 12420 गोमती एक्सप्रेस, 51813-14 झांसी-लखनऊ पैसेंजर, 64208-09 कानपुर-लखनऊ मेमू, 64235-36 बाराबंकी-कानपुर सेंट्रल मेमू को 25 जून से 12 जुलाई तक कैंसिल कर दिया गया है. ट्रेन नंबर 11123-24 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 24 जून से 12 जुलाई तक डायवर्ट रूट बाराबंकी-मल्हौर-ऐशबाग के रास्ते कानपुर चलेगी. ट्रेन नंबर 15705 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस 27 जून, 1, 4, 8 व 11 जुलाई को डायवर्ट रूट बाराबंकी-मल्हौर-ऐशबाग-मानक नगर के रास्ते चलेगी. वहीं ट्रेन नंबर 15706 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस 25, 28 जून, 2, 5, 9 व 12 जुलाई को डायवर्ट रूट मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के रास्ते चलेगी.

भाऊपुर स्टेशन में यार्ड रीमॉडलिंग की वजह से ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

- 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली, 10 से 14 जुलाई

- 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार, 12 से 16 जुलाई

- 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ 11 से 15 जुलाई

- 12179 लखनऊ-आगरा फोर्ट 11 से 15 जुलाई

- 64587, 64588, मेमू 11 से 15 जुलाई तक कैंसिल

- 64589, 64590, 64159, फफूंद-कानपुर मेमू 15 जुलाई को

- 64162 फफूंद-कानपुर मेमू 15 जून को कैंसिल रहेगी.

- 64163 कानपुर सेंट्रल-फफूंद मेमू 11 से 15 जुलाई तक

शॉर्ट टर्मिनेट होंगी यह ट्रेनें

- 64260 पनकी धाम-लखनऊ मेमू 11 से 15 जुलाई तक पनकी धाम व कानपुर सेंट्रल के बीच कैंसिल रहेगी.

- 3007 हावड़ा-श्रीगंगा नगर तूफान एक्सप्रेस 10 से 14 जुलाई तक दीनदयाल उपाध्याय जं. तक ही चलेगी.

- 3008 उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस 10 से 14 जुलाई तक आगरा कैंट तक ही चलेगी.