रबात (आईएएनएस)। Morocco Earthquake : मोरक्को में सुबह-सुबह आए भूकंप ने भयानक तबाही मचाई है। भूकंप की तीव्रता 6.8 बताई जा रही है। इंटीरियर मिनिस्ट्री ने शनिवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि भूकंप की वजह से तमाम इमारतें ढह गईं। इसके साथ ही यहां पर अभी तक 296 लोगों की मौत हो चुकी है। बड़ी संख्या में लोग घायल हैं। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र मराकेश से 71 किमी दक्षिण-पश्चिम में हाई एटलस पर्वत में 18.5 किमी की गहराई पर था।


पीएम मोदी ने जताया दुख
स्थानीय समय के मुताबिक भूकंप रात 11.11 बजे आया। वहीं भारतीय समय के मुताबिक भूकंप सुबह करीब 3.41 बजे आया। सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो में लोगों को सड़कों, क्षतिग्रस्त इमारतों और मलबे से भरी सड़कों पर भागते हुए दिखाया गया है। कथित तौर पर झटके भूकंप के केंद्र से लगभग 350 किमी दूर राजधानी रबात के साथ-साथ कैसाब्लांका और एस्सौइरा शहरों में भी महसूस किए गए। बतादें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरक्को में आए भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की व हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही है।

International News inextlive from World News Desk