अजमल के हाते में बन रही नाली की गुणवत्ता पर उठाया सवाल

आरोप लगाया कि पुरानी नाली पर ही बनाई जा रही नई नाली

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: एडीए, नगर निगम और गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई की ओर से गुणवत्ता को ताक पर रख कर कुंभ मेला के कार्य कराए जा रहे हैं। अब इसे लेकर पब्लिक सड़क पर है। बुधवार को राजरूपपुर स्थित अजमल के हाते में एडीए की ओर से हो रहे कार्य में गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए लोगों ने हंगामा किया और जेई को बंधक बना लिया। जोनल अधिकारी के आश्वासन पर लोग शांत हुए।

पुरानी पर बना रहे थे नई नाली

एडीए चकिया तिराहे से झलवा तक डिवाइडर और नाली का निर्माण कराने के साथ सड़क भी बनवा रहा है। आरोप है कि डिवाइडर और नाली निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री लगाई जा रही है। इसकी शिकायत अजमल के हाता में रहने वाले लोगों ने बुधवार को एरिया में पहुंचे जेई आरपी यादव से की।

अब बनाई जाएगी नई नाली

जेई ने आनाकानी की तो लोग भड़क गए और प्रदर्शन करते हुए उन्हें बंधक बना लिया। इसकी जानकारी होते ही जोनल अधिकारी जयराम मौर्या मौके पर पहुंचे। लोगों ने पुरानी नाली पर नई नाली बनाने का आरोप लगाया। जोनल अधिकारी ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई और नई नाली बनवाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया।