- वेडनसडे देर रात इमामत की बात को लेकर दो पक्षों में हुआ था बवाल

- डीजी ऑफिस से आया फोन दिए थे सख्त कार्रवाई के निर्देश

BAREILLY:

ठिरिया स्थित जामा मस्जिद में नाबालिग से इमामत को लेकर हुए बवाल में थर्सडे को समझौता हो गया। दोपहर दोनों पक्ष थाने पहुंचे। जहां घंटों पंचायत चली। दोनों पक्षों ने अपना पक्ष रखा। जिसके बाद जामा मस्जिद में पुराने इमाम से ही नमाज पढ़ाने की बात पर राजीनामा हो गया। वहीं, घटना को लेकर डीजी कार्यालय से फोन आया है। उन्होंने किसी भी हुड़दंग पर पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।

देर रात हुआ था विवाद

कैंट के ठिरिया निजावत खां में जामा मस्जिद कमेटी की तरफ से नमाज पढ़ाने को लेकर मौलाना फहीम रजा को इमाम बनाया गया है। मुहल्ले के ताजीम का कहना था कि उनका बेटा मुस्तफा इमामत करेगा, लेकिन नाबालिग होने के कारण इमाम ने मुस्तफा से इमामत कराने से मना कर दिया था। ताजीम को लगा कि कमेटी के मुनाजिर की वजह से उनका बेटा इमामत नहीं कर सका। जिस पर वेडनसडे रात तीन दर्जन लोगों के साथ उनके घर पर धावा बोल दिया। मुनाजिर और उनके दो भाइयों को लहूलुहान करने के घर पर पथराव किया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से रात में ही मामला दर्ज कर लिया। थर्सडे सुबह दोनों पक्ष थाने पहुंचे जहां पहले से तैनात इमाम से ही जामा मस्जिद में नमाज पढ़ाने की बात पर समझौता हुआ।