- बीते साल 8 लाख से ज्यादा मरीज सिर्फ मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध अस्पतालों में पहुंचे, 4 लाख उर्सला आए

- सैकड़ों प्राइवेट हॉस्पिटल और नर्सिग होम्स में भी लाखों मरीजों ने कराया इलाज

- प्रदेश के 7 जिलों की जनसंख्या भी इतनी नहीं जितने कानपुर में मरीज

KANPUR: कानपुर में बीमारों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। बीते फाइनेंसियल इयर की बात करें तो केवल 13 लाख पेशेंट उर्सला व मेडिकल कालेज से जुड़े हॉस्पिटल्स पहुंचे। जो कि प्रदेश के कई जिलों की जनसंख्या से भी ज्यादा है। जबकि सैकड़ों की संख्या में शहर में स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल व नर्सिगहोम्स में भी लाखों की तादात में पेशेंट पहुंचे। मेडिकल एक्सप‌र्ट्स की मानें तो पिछले एक दशक में बीमारों के यह सबसे ज्यादा संख्या हैं।

सबसे ज्यादा बढ़े हार्ट, कैंसर व न्यूरो के पेशेंट्स

एक साल में कानपुराइट्स जिन बीमारियों के मरीज सबसे तेजी से बढ़े हैं उसमें से हार्ट, कैंसर और न्यूरोलॉजी के पेशेंट्स सबसे ज्यादा है। वहीं मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में भी बीते फाइनेंशियल ईयर में 2,73,764 मरीज आए। अगर मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी की बात करें तो कार्डियोलॉजी में बेड ऑक्यूपेंसी 98 फीसदी रही। इसका मतलब पूरे साल काडियोलॉजी मरीजों से फुल रहा। वहीं कैंसर मरीजों में भी 2014 के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा नए मरीज मिले। न्यूरोलॉजी में मरीजों की बढ़ोत्तरी 2013 के मुकाबले 56 फीसदी ज्यादा रही। 2015 में न्यूरो की ओपीडी में 55,770 मरीज आए। इन आंकड़ों को देख कर खुद डॉक्टर्स भी चौंक गए हैं। दरअसल यह आंकड़े कुछ सरकारी अस्पतालों में एक साल में आए मरीजों के हैं। लेकिन प्राइवेट हॉस्पिटलों में आए मरीजों की संख्या भी लाखों में हैं। ऐसे में कानपुर में बीमार लोगों की संख्या यूपी में सबसे ज्यादा हो तो भी हैरानी की बात नहीं।

आंकड़ों से जाने कितना बीमार है कानपुर

(1.4.15 से 31.3.16 के बीच मेडिकल कॉलेज में ओपीडी में मरीजों की संख्या,आकंड़े, हैलट, बालरोग, अपर इंडिया, मुरारीलाल चेस्ट और आईडीएच अस्पताल के)

हैलट- 6,77,112

बालरोग अस्पताल- 52,031

मुरारी लाल चेस्ट अस्पताल- 49,842

अपर इंडिया मेटरनिटी हॉस्पिटल- 54,265

ईडीएच- 3,442

कुल मरीज- 8,36,692

------------------------

1.01.2015 से 31.12.2015 के हिसाब से मेडिकल कॉलेज में कुल मरीज- 8,17,520

कुल मरीज भर्ती हुए- 47,336

2014 के मुकाबले मरीज बढ़े- 10.06 फीसदी

--------------------

उर्सला में आए मरीजों की संख्या- 4,00,351

ैंसर हाॅस्पिटल में मरीजो की संख्या- 52,142

कार्डियोलाॅजी में मरीजों की संख्या- 64,738

मेडिकल कॉलेज समेत 3 प्रमुख सरकारी अस्पताल में आए कुल मरीज- 13,53,923

-----------------

2011 की जनगणना के हिसाब से यूपी के इन जिलो की की कुल जनसंख्या

-बागपत- 13,03,048

-ललितपुर- 12,21,592

-श्रावस्ती- 11,17,361

-हमीरपुर- 11,04,285

-चित्रकूट- 9,91,730

-महोबा- 8,75,958

-------------------

कानपुराइट्स में 20 फीसदी बढ़ा कैंसर का प्रकोप

(साल में नए मरीजों की संख्या)

ओरल व गले के कैंसर के मरीज- 3400

बे्रस्ट कैंसर- 1800

सवाईकल कैंसर- 1600

लंग्स कैंसर- 800

प्रोस्टेट कैंसर- 500

पीडियाट्रिक अांकोलॉजी- 200

--------------------

कोट-

कानपुर में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ना चिंता का विषय है। आईएमए की ओर से आम पब्लिक को लगातार बीमारियों से सचेत रहने के लिए अभियान चलाए जाते हैं, आगे इसमें और तेजी लाने की कोशिश करेंगे जिससे कानपुर के हेल्थ को लेकर सजग रहे।

- डॉ। आरती लालचंदानी, आईएमए प्रेंसीडेंट