नई दिल्ली (एएनआई)। सोशल मीडिया कंपनियों और सरकार के बीच आईटी के नए नियमों को लेकर चल रही तनातनी के बीच कू, शेयरचैट, टेलीग्राम, लिंक्डइन, गूगल, फेसबुक, व्हाट्सऐप दिशानिर्देशों के अनुरूप वैधानिक अधिकारियों नियुक्ति के लिए राजी हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक इन सभी ने शुक्रवार को अपने मुख्य अनुपालन अधिकारी (सीसीओ) का विवरण साझा किया। हालांकि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अभी भी नियमों का पालन नहीं कर रहा है। वह अपनी जिद पर अड़ी है। गुरुवार को केंद्र सरकार की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया के बाद ट्विटर ने कल देर रात एक कम्युनिकेशन भेजा है।

सीसीओ का विवरण मंत्रालय को नहीं भेजा

भारत में एक कानूनी फर्म में काम कर रहे एक वकील का अपने नोडल संपर्क व्यक्ति और शिकायत अधिकारी के रूप में विवरण साझा किया है लेकिन सीसीओ का विवरण मंत्रालय को नहीं भेजा है। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने टि्वटर के इस डिटेल को दिशानिर्देशों से इतर बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है। व्हाट्सऐप ने बुधवार को केंद्र के हाल ही में लगाए गए आईटी नियमों के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया था जिसके तहत संदेश सेवाओं के लिए यह ट्रेस करना जरूरी है कि किसी संदेश की शुरुआत किसने की है।

आईटी नियमों की घोषणा 25 फरवरी को गयी थी

नए आईटी नियमों की घोषणा 25 फरवरी को गयी थी और इन्हें 26 मई से लागू किया जाना था। इन नए नियमों के तहत ट्विटर, कू, शेयरचैट, टेलीग्राम, लिंक्डइन, गूगल और फेसबुक जैसे बड़े सोशल मीडिया मंचों को अतिरिक्त उपाय करने की जरूरत होगी। इसमें मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल अधिकारी और शिकायत अधिकारी की नियुक्ति आदि शामिल हैं। हालांकि टि्वटर इन नियम को नहीं मान रही है। हाल ही में टि्वटर ने आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस उसके कार्यालय आकर उसे धमकाने की कोशिश में जुटी है।

National News inextlive from India News Desk